लियाकत कुरेशी
कलियर:- आर सी ई छात्रावास से सामान खरीदने गया छात्र लापता हो गया छात्र के चाचा ने कलियर थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई
लापता छात्र के चाचा भानु प्रताप ने कलियर थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मेरा भतीजा मनीष 22 वर्ष बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है जो कॉलेज छात्रावास से सामान 30 जनवरी को दोपहर के समय सामान खरीदने गया था लेकिन देर रात्रि तक जब छात्र वापस नहीं आया तो छात्रावास अधीक्षक ने मुझे फोन करके बताया कि आपका पुत्र छात्रावास में वापस नहीं आया है और उसका मोबाइल नंबर भी बंद पड़ा हुआ है आनन-फानन में थाने पहुंचकर लापता छात्र मनीष के चाचा भानु प्रताप ने लिखित तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई
More Stories
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
पठानपुरा में मिला कांग्रेस प्रत्याशी को भारी जन समर्थन,नगर को समस्याओं से शीघ्र मिलेगी मुक्ति ,,,,सचिन गुप्ता