Tahelka news

www.tahelkanews.com

छात्रावास से सामान खरीदने गया बीटेक का छात्र हुआ लापता चाचा ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

Spread the love

लियाकत कुरेशी
कलियर:- आर सी ई  छात्रावास से सामान खरीदने गया छात्र लापता हो गया छात्र के चाचा ने कलियर थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई
लापता छात्र के चाचा भानु प्रताप ने कलियर थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मेरा भतीजा मनीष 22 वर्ष बीटेक प्रथम  वर्ष का छात्र है जो कॉलेज छात्रावास से सामान 30 जनवरी को दोपहर के समय सामान खरीदने गया था लेकिन देर रात्रि तक जब छात्र वापस नहीं आया तो छात्रावास अधीक्षक ने मुझे फोन करके बताया कि आपका पुत्र छात्रावास में वापस नहीं आया है और उसका मोबाइल नंबर भी बंद पड़ा हुआ है आनन-फानन में थाने पहुंचकर लापता छात्र मनीष के चाचा भानु प्रताप ने लिखित तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई

About The Author