लियाकत कुरेशी
कलियर:- आर सी ई छात्रावास से सामान खरीदने गया छात्र लापता हो गया छात्र के चाचा ने कलियर थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई
लापता छात्र के चाचा भानु प्रताप ने कलियर थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया
कि मेरा भतीजा मनीष 22 वर्ष बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है जो कॉलेज छात्रावास से सामान 30 जनवरी को दोपहर के समय सामान खरीदने गया था लेकिन देर रात्रि तक जब छात्र वापस नहीं आया तो छात्रावास अधीक्षक ने मुझे फोन करके बताया कि आपका पुत्र छात्रावास में वापस नहीं आया है और उसका मोबाइल नंबर भी बंद पड़ा हुआ है आनन-फानन में थाने पहुंचकर लापता छात्र मनीष के चाचा भानु प्रताप ने लिखित तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा