
लियाक़त कुरेशी
रुड़की:-चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाह तबाही में रुड़की ब्लॉक थाना गंग नहर क्षेत्र में पड़ने वाले सोहलपुर गाड़ा का अँजेस पुत्र बिरम 22 वर्ष लापता बताया जा रहा हे अंजेश करीब 3 वर्ष पूर्व रितिक कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी करता आ रहा है और छुट्टी बिताने के बाद अक्टूबर माह में दोबारा अपने कार्य पर लौटा था जो कि इतवार के दिन दिन भी जेसीबी मसीन चलाने सुरंग में गया था जो आजतक नही मिला अँजेस के परिवार में मातम का माहौल है। अंजेश पिता मजदूरी करता अपने परिवार का पालन पोषण करता है परिवार को सहारा देने के लिए अंजेश ऊंचे पहाड़ों पर नौकरी करने गया था
गौरब तलब हे की 7 फरवरी को चमोली जिले के जोशीमठ से 22 किलोमीटर दूर रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा और धोली नदियो में जल शैलाब आ गया था इस आपदा में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह तबाह हो चुका है कई लोगो की मौत हो चुकी है ओर सेकड़ो की संख्या में लोग लापता है
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम