लियाक़त कुरेशी
रुड़की:-चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाह तबाही में रुड़की ब्लॉक थाना गंग नहर क्षेत्र में पड़ने वाले सोहलपुर गाड़ा का अँजेस पुत्र बिरम 22 वर्ष लापता बताया जा रहा हे अंजेश करीब 3 वर्ष पूर्व रितिक कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी करता आ रहा है और छुट्टी बिताने के बाद अक्टूबर माह में दोबारा अपने कार्य पर लौटा था जो कि इतवार के दिन दिन भी जेसीबी मसीन चलाने सुरंग में गया था जो आजतक नही मिला अँजेस के परिवार में मातम का माहौल है। अंजेश पिता मजदूरी करता अपने परिवार का पालन पोषण करता है परिवार को सहारा देने के लिए अंजेश ऊंचे पहाड़ों पर नौकरी करने गया था
गौरब तलब हे की 7 फरवरी को चमोली जिले के जोशीमठ से 22 किलोमीटर दूर रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा और धोली नदियो में जल शैलाब आ गया था इस आपदा में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह तबाह हो चुका है कई लोगो की मौत हो चुकी है ओर सेकड़ो की संख्या में लोग लापता है

More Stories
सुदूर क्षेत्रो मे कार्यरत पत्रकारो को भी सॅपर्क मे लेने की आवश्यकता – देवी प्रसाद गुप्ता सोमवार की शाम को प्रदेश कार्य समिति की बैठक रूडकी (हरिद्वार) मे सम्पन्न
दिल्ली धमाके को देखते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह की टीम ने रातभर चलाया चेकिंग अभियान,, झबरेड़ा रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर भी की गई चेकिंग ..इकबालपुर पुलिस चेकिंग अभियान में रही फिसड्डी..
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,