लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा:- किसानों के लिए केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए काले कानूनों को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहीद राजा विजय सिंह स्मारक कुंजा बहादुरपुर से लेकर इकबालपुर तक पदयात्रा की सभी किसान कांग्रेस जनों के साथ जय जवान जय किसान और अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है जैसे जोरदार नारे भी लगाए कहां कि जब तक भाजपा सरकार महंगाई व किसानों पर जबरन थोपे गए काले कानूनों को वापस नहीं लेती जो कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी के नेतृत्व में आंदोलन करती रहेगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उसके साथ है जो किसानों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़ा है
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शहीद राजा विजय सिंह स्मारक कुंजा बहादुरपुर पहुंचे और वहां पर भारी तादाद में एकत्र किसानों के साथ मिलकर शहीद राजा विजय सिंह के चरणों में फूल अर्पित किए उन्होंने कहा कि शहीद राजा विजय सिंह देश के सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी है जिन्होंने आजादी के लिए बिगुल बजाय था हम उनके चरणों से पदयात्रा शुरू कर रहे हैं
ताकि केंद्र की भाजपा सरकार और देहरादून की सरकार को सद्बुद्धि मिल सके उन्होंने शहीद राजा विजय सिंह और अन्य शहीदों से से प्रार्थना की है कि वे भाजपा की सरकार को सद्बुद्धि दें ताकि किसानों पर थोपे गए जबरन काले कानूनों को केंद्र की भाजपा सरकार वापस ले सके पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि किसान आंदोलन में करीब 3 किसान शहीद हो चुके हैं हम उन्हें नमन करते हैं और जय जयकार करते हैं उन्होंने कहा एक तो किसान काले कानूनों को खत्म करने के लिए धरने पर बैठे हुए इधर अकेले इकबालपुर मिल पर करीब 250 करोड रुपए किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है और राज्य भर में 1000 करोड रुपए गन्ना भुगतान बकाया है उन्होंने यह भी कहा देहरादून की सरकार किसान का गन्ना भुगतान तो क्या करेगी उन्होंने धान का भी भुगतान नहीं कराया है देहरादून की सरकार झूठ बोलकर किसानों और प्रदेश की जनता को ठग रही है उन्होंने रुड़की क्षेत्र के विधायकों से अपील की है कि वह विधानसभा में किसानों की बात को जोर-शोर से उठाएं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा अभी तो यह हमारी सांकेतिक पदयात्रा है यदि आवश्यकता पड़ी तो किसान कांग्रेस किसी भी रूप में आंदोलन करने को तैयार है रहेगी एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा शहीद राजा विजय सिंह स्मारक को पर्यटन का दर्जा मेरे कार्यकाल में दिया गया था और यह पूरे उत्तराखंड का नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है और सभी लोग यहां पर आकर शहीदों को नमन करते हैं और अपना मत्था टेकते हैं
पदयात्रा में शामिल कलियर विधायक फुरकान अहमद भगवानपुर विधायक ममता राकेश ,पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी, जिला अध्यक्ष रश्मि चौधरी ,पूनम भगत, सेठपाल परमार, राजपाल बेलड़ा ,अनिल पुंडीर ,अभिषेक राकेश सुमित चौधरी ,आदित्य राणा, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, डॉक्टर पहल सिंह सैनी ,चौधरी सागर सिंह, मनोज त्यागी, मुकेश कुमार, अंकुश परमार , मन्नू दत्त त्यागी, कहकशा प्रमोद जोहर, सुधीर शांडिल्य, तमिन त्यागी ,मोहम्मद आदिल फरीदी डिप्टी कन्वीनर राजवीर त्यागी नासिर परवेज सदर मुनीर आलम इत्यादि
More Stories
मतदान दिवस पर झबरेड़ा में रही शांति.. मतदान को लेकर तीसरे स्थान पर रहा झबरेड़ा., पुलिस की चेतावनी से हुडदंगी रहे दूर..
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील