Tahelka news

www.tahelkanews.com

स्वास्थ्य मिशन को लेकर नगर निगम दे रहा भरपूर सेवाएं :-गौरव गोयल

लियाक़त कुरेशी

रुड़की।शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के एक होटल में महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर जहां प्रदेश की भाजपा सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है,वहीं रुड़की नगर निगम भी स्वास्थ्य मिशन को लेकर अपनी सेवाओं को दे रहा है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उनके द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं।अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंची नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि शहरी स्वास्थ्य मिशन को संचालित करने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में निगम के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को नगरवासियों तक पहुंचाना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाओ के उपाय,स्वच्छता मिशन कार्यक्रम तथा महिलाओं के प्रति स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी जाने वाली सेवाओं के लिए नगर निगम दिन-रात प्रयासरत है।उन्होंने नगर में प्राथमिक सेवा केंद्र के खोले जाने का भी प्रस्ताव दिया,कहा कि इससे नगर वासियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय कुमार,रामकेश गुप्ता,दीपांशु शर्मा,रंजना वर्मा,गीता जोशी,मृदुल कुमार,मनसा देवी,अमित कुमार के अलावा पार्षद चारू चंद्र,नितिन कुमार, मोहम्मद मोहसिन अल्वी, सचिन कश्यप,मोहम्मद जावेद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

%d bloggers like this: