
लियाक़त कुरेशी
रुड़की:-आधार कार्ड बनाने को लेकर किसनपुर ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसे लेकर समाजसेवी मुस्तफा ठेकेदार ने अपने कैंप कार्यालय पर आधार कार्ड कैंप लगवाया जिसमें ग्रामीणों ने जाकर आधार कार्ड के लिए फार्म भरे।
मुस्तफा ने बताया अगले 5 दिन तक यह कैंप चलता रहेगा जिसमें नए आधार कार्ड से लेकर पुराने आधार की त्रुटि को भी सही किया जाएगा जानकारी हो की लंबे समय से ग्रामीण जनता आधार कार्ड की समस्या से जूझ रही थी किसनपुर में समाज सेवी मुस्तफा के यहाँ आधार कार्ड कैम्प लगने से ग्रामीण महिलाओं पुरुषों ने राहत की सांस ली को
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम