Tahelka news

www.tahelkanews.com

सैकड़ों ग्रामीणों ने आधार कार्ड के लिए भरे फार्म,, अगले 5 दिन तक किसनपुर में लगेगा आधार कार्ड कैंप÷मुस्तफा

Spread the love

 

लियाक़त कुरेशी
रुड़की:-आधार कार्ड बनाने को लेकर किसनपुर ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसे लेकर समाजसेवी मुस्तफा ठेकेदार ने अपने कैंप कार्यालय पर आधार कार्ड कैंप लगवाया जिसमें ग्रामीणों ने जाकर आधार कार्ड के लिए फार्म भरे।

मुस्तफा ने बताया अगले 5 दिन तक यह कैंप चलता रहेगा जिसमें नए आधार कार्ड से लेकर पुराने आधार की त्रुटि को भी सही किया जाएगा जानकारी हो की लंबे समय से ग्रामीण जनता आधार कार्ड की समस्या से जूझ रही थी किसनपुर में समाज सेवी मुस्तफा के यहाँ आधार कार्ड कैम्प लगने से ग्रामीण महिलाओं पुरुषों ने राहत की सांस ली को

About The Author