Tahelka news

www.tahelkanews.com

कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां पिलाकर दो बच्चों के पिता शिक्षक ने कक्षा 12 की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म ट्यूशन पढ़ाने के बहाने शिक्षक ने छात्रा को बुलाया था अपने घर

लियाक़त कुरेशी

झबरेड़ा:-छात्रा के साथ  ट्यूशन पढ़ाने के बहाने  घर पर बुलाकर शिक्षक ने नशे की  कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया छात्रा का कहना है कि जब मेरी आंख खुली तो मैं नग्न अवस्था में थी और मैंने इसका विरोध किया तो  उक्त शिक्षक ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि तुमने  किसी को बताया तुम्हारी — के साथ भी ऐसा ही किया जाएगा  !

कक्षा 12 में पढ़ने वाली छात्रा शिक्षक की रतूतों को लेकर पहले गंग नहर रुड़की पहुंचे तो गंगनहर पुलिस ने छात्रा को  परिजनों के हवाले कर दिया लेकिन मामला झबरेड़ा क्षेत्र का होने के कारण थाना झबरेड़ा के लिए रवाना कर दिया छात्रा के परिजन थाना झबरेड़ा में लिखित तहरीर देकर शिक्षक सुशील के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं छात्रा का कहना है कि जब तक सुशीला  गिरफ्तार नहीं हो जाता मैं थाने पर ही पड़ी रहूंगी छात्रा को  शिक्षक द्वारा ये भी धमकी दी गई थी कि परिजनों को इस बारे में बताया तो अंजाम बुरा होगा यौन शोषण का शिकार छात्रा 2 दिन पूर्व घर पहुंची और स्कूल के अध्यापक द्वारा बताई गई बात को लेकर युवती ने परिजनों से संबंध विच्छेद करने को कहा इस बाबत जब परिजनों ने कारण पूछा तो छात्रा फूट-फूट कर रोने लगी और क्योंकि उक्त अध्यापक छात्रा से उसके माता पिता व सभी परिजनों से संबंध विच्छेद करने के लिए दबाव बना रहा था उसके बाद छात्रा रुड़की पहुंची और अध्यापक सुशील उसके पीछे-पीछे रुड़की पहुंच गया वहां छात्रा को समझाने लगा  दुष्कर्म की पीड़ित छात्रा अपने परिजनों के साथ झबरेड़ा थाने पर पहुंची और लिखित तहरीर देकर आरोपी अध्यापक सुशील के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की साथ ही यह भी कहा कि ऐसा व्यक्ति समाज के लिए कलंक है वह अन्य युवतियों को भी शिकार बना सकता है इसलिए उसका जेल जाना नितांत आवश्यक है पीड़ित के पिता भाई और माता सभी पीड़ित के साथ थाने पर मौजूद है समाचार लिखे जाने तक छात्रा की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है बताया गया कि डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा में सुशील आर्ये लंबे समय से अध्यापक है और ट्यूशन के नाम पर उक्त छात्रा का शोषण कर रहा था झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार कहना है छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर तहरीर मिली है जांच पड़ताल करने के बाद कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

%d bloggers like this: