Tahelka news

www.tahelkanews.com

एक शाम शहीदों के नाम मुशायरा में मदरसे तथा आश्रम के होशियार बच्चों को किया गया सम्मानित,, राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी सभी जाति धर्म की सीमाओं को तोड़कर कर रही कार्य –आनंद वर्धन

 

लियाक़त कुरैशी

इकबालपुर:-इकबालपुर में एक शाम शहीदों के नाम मुशायरे में आश्रम मदरसा के बच्चों एवं विकलांगो राष्ट्रीय मानव अधिकार समिति के अध्यक्ष आनंद वर्धन तथा पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज ग्राम प्रधान एजाज अहमद इकबालपुर शुगर मिल के महाप्रबंधक सुरेश शर्मा तथा डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद आदिल फरीदी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा मुशायरे की कवरेज करने गए पत्रकारों को भी शाल देकर सम्मानित किया गया

मुशायरा में दूरदराज से आए कवियों व शायरों ने अपनी कविताओं एवं शायरी पढ़कर जनता को अपनी और आकर्षित किया एवं शायरी व कविता के अंदाज में भाईचारे की बात समझाई एक शायर ने कहा सितमगरो कि अगर भीड़ है तो होने दो जो अहले हक है वह तादाद से नहीं डरते जिनके दिल में शरीयत का नूर होता है किसी फिरौन और शद्दाद से नहीं डरते पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी के अध्यक्ष आनंद वर्धन ने कहा कि कवि सम्मेलन में मुशायरे का सिर्फ यही उद्देश्य है कि आपस में भाईचारा बने द्वेष खत्म हो उन्होंने कहा राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी जाति मजहब की सीमाओं को तोड़ते हुए कार्य कर रही हैं राष्ट्रीय मानव अधिकार कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों को करने के लिए धन की व्यवस्था खुद करती है रुड़की क्षेत्र में हुए पत्रकारों के अपहरण को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी के अध्यक्ष आनंद वर्धन ने कहा यदि हमारे पास लिखित सूचना आई तो तो हमारी कमेटी पत्रकारों के मामले में संज्ञान लेगी डिप्टी कन्वीनर आदिल खरीदने कहा कवि सम्मेलन वह मुशायरा से हमारी कमेटी ने भाईचारे को बढ़ावा दिया है नफरतों को दूर करने का काम किया है और आगे भी हमारी कमेटी इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहेगी जिससे देश में सभी जाति मजहब के लोग एक होकर भाईचारे को बढ़ावा दें इस मौके मौके पर अब्दुल गफ्फार फरमान त्यागी तामिन त्यागी तारीक त्यागी मोहम्मद परवेज अरशद, जमशेद ,इंतजार अफजाल, प्रधान सिफ्टेन आदि हजारों लोग मौजूद रहे

%d bloggers like this: