Tahelka news

www.tahelkanews.com

काश :-नेता भी पुलिस की तरह मदद को आते आगे– महामारी के दौरान मदद को लेकर पुलिस विभाग अव्वल कहीं ऑक्सीजन की पूर्ति तो कहीं गरीबों को खिला रहे खाना चुनाव में करोड़ों रुपए खर्च करने वाले नेताओं जो सूंघ गया सांप

Spread the love

 

लियाक़त कुरैशी
रुड़की:- आपदा की इस घड़ी में असली इंसान वो है जो दुख के समय खड़ा दिखाई देता है देखा जाए तो सभी विभागों में खाकी विभाग यानी पुलिस विभाग ही एक ऐसा विभाग है जो अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए भी महामारी की चपेट में आने वाले इंसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है

झबरेड़ा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार 24 घंटे बीमारों की सेवा में लगे हुए हैं उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर उत्तराखंड हो या उत्तर प्रदेश जहां से भी सूचना आती है वही जरूरत की चीज मुहैया कराते हैं महामारी के ऐसे हालात में थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविंद्र कुमार ने आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जरूरतमंद ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवा रहे हैं रुड़की में तैनात बीपी इंस्पेक्टर अनिल कुमार गरीब मजदूरों की हमदर्दी को लेकर तत्पर है ड्यूटी के साथ-साथ आपदा की इस घड़ी में गरीबों को खाना तथा जरूरत की चीज मुहैया कराने में सबसे पहल करते हैं सीपीयू इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने पिछले वर्ष भी गरीबों को कपड़े और खाना तथा मुंबई में प्लाज्मा बीमारी से ग्रस्त एक बच्ची को ब्लड डोनेट किया था लेकिन सोचनीये बात यह है की चुनाव में करोड़ो रुपया बर्बाद करने वाले नेता फूटी कौड़ी के बराबर आपदा पीड़ित व अन्य मजबूर व्यक्तियों के काम नहीं आ रहे हैं ऐसा लगता है कहीं ऐसा तो नही आने वाले चुनाव के लिए पैसा जोड़ रहे हैं धिक्कार है ऐसे नेताओं पर जो जो दुख की इस घड़ी में जनता का साथ छोड़ रहे हैं

About The Author