Tahelka news

www.tahelkanews.com

झबरेड़ा विधायक के विशेष प्रयासों से झबरेड़ा डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर का पूर्व मंत्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ –मिल का पत्थर साबित होगा कोविड केयर सेंटर– चौधरी यशवीर सिंह

Spread the love

 

लियाक़त कुरेशी

झबरेड़ा–कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक तथा भाजपा उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी एवं सांसद दुष्यंत कुमार गौतम जी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया यह कोविड-19 केयर सेंटर संजीवनी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट इकबालपुर रोड झबरेड़ा में खोला गया है इसका क्षेत्र के लोगों को कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सकेगा झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि इस कोविंड केयर सेंटर के खुलने से विधानसभा क्षेत्र के लोगों को कोरोना का इलाज कराने की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो पाएगी पूर्व विधायक  चौधरी यशवीर सिं अपनी पेंशन राशि  करीब ₹58000 का चेक  कोविड-19 केयर सेंटर  को दान किया उन्होंने कहा  यह सेंटर  मील का पत्थर साबित होगा  क्योंकि क्षेत्र में  कोविड-19  तथा  अन्य बीमारी से ग्रसित  इलाज के लिए कोई भी  आसपास सेंटर नहीं है  यदि कोरोना की  तीसरी लहरी  आई तो डेडिकेट कोविड सेंटर का क्षेत्र वासियों को भरपूर लाभ  मिलेगा

अभी इस कोविड केयर सेंटर की शुरुआत 20 बेड़ों के साथ की गई है आवश्यकतानुसार बेड़ों की संख्या 100 अथवा 150 तक किए जाने का प्रयास किया जाएगा इस कोविड-19 सेंटर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अतुल आयुष जन आरोग्य योजना एवं गोल्डन कार्ड धारकों का निशुल्क इलाज किया जाएगा तथा अन्य मरीजों का इलाज उत्तराखंड सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर किया जाएगा कोविड-19 सेंटर 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी ऑक्सीजन तथा खून की जांच एक्सरे आदि की सुविधा क्षेत्र के लोगों को मिलेगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार, वैजयंती माला कर्णवाल, पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह, डॉ गौरव चौधरी, आदेश सैनी, मंडल अध्यक्ष झबरेड़ा सुबोध शर्मा, सुशील त्यागी, इंजीनियर करण सिंह सैनी, राजवीर चेयरमैन, मनोज मोगा एडवोकेट, बृजेश कुमार आदित्य सतीश नागर जितेंद्र सैनी ,नाथीराम शर्मा, हर्बल दिन बंसल डॉक्टर रमन गुप्ता तथा विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा एवं संजीवनी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के समस्त ट्रस्टी आदि उपस्थित रहे

About The Author

You may have missed