Tahelka news

www.tahelkanews.com

विद्यायक की वायरल वीडियो में बढ़ती राजनीति –चमार समाज जिंदाबाद के नारे लगाकर भरी हुंकार कहा शीघ्र दोषियों की गिरफ्तारी नही हुई तो लाखो चमार समाज के लोग थाना झबरेड़ा पर करेंगे आंदोलन

लियाक़त कुरेशी

झबरेड़ा:-भाजपा से झबरेड़ा विधायक की वीडियो वायरल का असर अब चमार समाज पर भी दिखाई देने लगा है चमार समाज के युवकों ने चमार समाज जिंदाबाद बाबा भीमराव अमर रहे देशराज कर्णवाल जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए और कहा बीती 19 तारीख को झबरेड़ा विधायक देशराज के सामने असंस्कारी भाषा का प्रयोग कर वीडियो वायरल की यह समाज के हित मे नही है

चमार समाज के युवकों ने कहा झबरेड़ा विधायक देशराज के खिलाफ की गई अशोभनीय भाषा को कतई बर्दाश्त नही किया जायगा उन्होंने कहा कि यदि झबरेड़ा विधायक के साथ बदतमीजी करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो लाखो की संख्या में चमार समाज एकत्र होकर थाना झबरेड़ा के सामने व कस्बे में आंदोलन करेगा

%d bloggers like this: