लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा:-भाजपा से झबरेड़ा विधायक की वीडियो वायरल का असर अब चमार समाज पर भी दिखाई देने लगा है चमार समाज के युवकों ने चमार समाज जिंदाबाद बाबा भीमराव अमर रहे देशराज कर्णवाल जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए और कहा बीती 19 तारीख को झबरेड़ा विधायक देशराज के सामने असंस्कारी भाषा का प्रयोग कर वीडियो वायरल की यह समाज के हित मे नही है
चमार समाज के युवकों ने कहा झबरेड़ा विधायक देशराज के खिलाफ की गई अशोभनीय भाषा को कतई बर्दाश्त नही किया जायगा उन्होंने कहा कि यदि झबरेड़ा विधायक के साथ बदतमीजी करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो लाखो की संख्या में चमार समाज एकत्र होकर थाना झबरेड़ा के सामने व कस्बे में आंदोलन करेगा
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा