लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा:-भाजपा से झबरेड़ा विधायक की वीडियो वायरल का असर अब चमार समाज पर भी दिखाई देने लगा है चमार समाज के युवकों ने चमार समाज जिंदाबाद बाबा भीमराव अमर रहे देशराज कर्णवाल जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए और कहा बीती 19 तारीख को झबरेड़ा विधायक देशराज के सामने असंस्कारी भाषा का प्रयोग कर वीडियो वायरल की यह समाज के हित मे नही है
चमार समाज के युवकों ने कहा झबरेड़ा विधायक देशराज के खिलाफ की गई अशोभनीय भाषा को कतई बर्दाश्त नही किया जायगा उन्होंने कहा कि यदि झबरेड़ा विधायक के साथ बदतमीजी करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो लाखो की संख्या में चमार समाज एकत्र होकर थाना झबरेड़ा के सामने व कस्बे में आंदोलन करेगा

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन