Tahelka news

www.tahelkanews.com

झबरेड़ा से 2022 के दावेदार पर बरसे विधायक प्रतिनिधि–कहा– आधे अधूरे ज्ञान से राजनीति करना पड़ सकता है भारी

झबरेड़ा से 2022 के दावेदार पर बरसे विधायक प्रतिनिधि कहा– आधे अधूरे ज्ञान से राजनीति करना पड़ सकता है भारी

लियाकत कुरैशी

झबरेड़ा– भाजपा से झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रतिनिधि नामित पार्षद सतीश शर्मा ने विधायक पद के  दावेदार कांग्रेसी नेता वीरेंद्र जाति पर कटाक्ष करते हुए कहा की आधे अधूरे ज्ञान से राजनीति करना भारी पड़ सकता है सतीश शर्मा ने कहां कोविड-19 केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ है उसमें कोई विधायक निधि नहीं लगाई गई ज्ञात हो कि बीते दिनों कांग्रेसी नेता वीरेंद्र जाति ने प्रेस के माध्यम से लगाई गई 98 याचिकाओं तथा झबरेड़ा के विकास व कोविड सेंटर के उदघाटन को लेकर देशराज कर्णवाल को आड़े हाथों लिया था

विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा ने वीरेंद्र जत्ती को जानकारी देते हुए बताया कि आरटीआई का जमाना है किसी भी आरोप लगाने से पहले पता कर लेना चाहिए उन्होंने कहा जहां तक झबरेड़ा विधानसभा के विकास की बात है तो वर्ष 2007 से वर्ष 2017 एवं 2017 से 2021 तक की आरटीआई निकलवा कर पता लग जाएगा किस पार्टी ने कितना विकास किया है उन्होंने कहा आरोप लगाना बहुत आसान होता है कांग्रेस पार्टी ने कोरोना काल में क्या किया है कृपया क्षेत्र की जनता को यह भी बताएं तो अच्छा रहेगा 2022 में आप भी विधायक पद के दावेदार हो—

%d bloggers like this: