लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा–मुखबिर खास द्वारा ग्राम कोटवाल आलमपुर में गौकशी व करने व क्रूरता पूर्वक बांध कर रखे जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष झबरेड़ा के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर उपनिरीक्षक संजय सिंह नेगी चौकी प्रभारी लखनोता ने पुलिस टीम द्वारा ग्राम कोटवाल आलमपुर से अभियुक्त आबिद पुत्र स्व. यूनुस निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर, अमजद पुत्र उस्मान निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार को गौकशी करते हुए 160 किलो गौ मांस के साथ औजार मोटरसाइकिल सहित अभियुक्त आबिद के घर से गिरफ्तार किया गया तथा गौकशी के लिए बांधी हुई एक जिंदा गो वंश को मुक्त कराया गया। दूसरी ओर गोकलपुर झबरेड़ा मार्ग से 10 लीटर कच्ची शराब सहित एक अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र स्व रामदिया निवाशी गोकलपुर थाना झबरेड़ा को गिरफ़्तार कर अभियोग पंजीकृत किया ।
पुलिस टीम में शामिल लखनोता पुलिस चौकी इंचार्ज संजय नेगी, कांस्टेबल रविंद्र शर्मा, नरेश नेगी,देवेंद्र सिंह कांस्टेबल रामपाल शामिल रहे।
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा