Tahelka news

www.tahelkanews.com

पति पत्नी का भेष बदलकर ई-रिक्सा वाले से दगाबाजी -नशीला जूश पिलाकर रिक्शा व रकम लेकर हुए फरार ग्राम प्रधान पहुंचे पीड़ित को लेकर पुलीस स्टेशन

Spread the love

लियाक़त कुरेशी

झबरेड़ा–पति-पत्नी समझ कर बुकिंग लेना एक रिक्शा वाले को भारी पड़ गया रिक्शा में बैठे पति पत्नी के रूप में लुटेरों ने कुछ ही दूरी पर चलकर ई रिक्सा वाले को नशीला जूश पिलाया ओर रिक्सा व जेब से क़िस्त की रकम लेकर फरार हो गए राहगीरों ने किसी तरह से सूचना पीड़ित के परिजनों को दी।
जानकारी देते हुए पीड़ित के परिजनों ने बताया कि इरफान पुत्र बाबू हसन निवासी खाताखेड़ी रुड़की से होते हुए अपने गांव के लिए आ रहा था पुहाना में उन्हें एक नकाबपोश महिला व एक पुरुष मिला जिन्होंने कहा कि हमें मंगलौर के मुस्लिम कॉलोनी में छोड़ दो दोनों की बात पर यकीन कर इरफान ने अपने रिक्शा में बैठा लिया और इकबालपुर होते हुए मंगलौर की ओर चल दिया जैसे ही लाठरदेवा के बीच पहुंचा दो बहरूपिया पति पत्नी ने हमदर्दी दिखाते हुए रिक्शा वाले को नशीला जूस पिलाया और ई रिक्सा तथा उसकी जेब से करीब ₹4000 लेकर फरार हो गए राहगीरों ने बेहोशी की हालत में पड़े पीड़ित को देखकर इसकी सूचना खाताखेड़ी उसके परिजनों को दी मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान एजाज अहमद  पीड़ित को उठाकर इकबालपुर पुलिस स्टेशन ले गए और सारी घटना का वाकया पुलिस को बताया तथा लिखित तहरीर देकर नकाबपोश महिला व पुरुष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। परिजनों का कहना है कि नशीला पदार्थ इतना भयानक था कि अभी तक पीड़ित इरफान को अच्छी तरह से होश नहीं आया– पुलिस चौकी इंचार्ज मोहन कठैत का कहना है सीसीटीवी कैमरे के आधार पर नकाबपोश महिला व पुरुष को शीघ्र गिरफ्तार कर कर लियाा जाएगा

About The Author