
लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा–पति-पत्नी समझ कर बुकिंग लेना एक रिक्शा वाले को भारी पड़ गया रिक्शा में बैठे पति पत्नी के रूप में लुटेरों ने कुछ ही दूरी पर चलकर ई रिक्सा वाले को नशीला जूश पिलाया ओर रिक्सा व जेब से क़िस्त की रकम लेकर फरार हो गए राहगीरों ने किसी तरह से सूचना पीड़ित के परिजनों को दी।
जानकारी देते हुए पीड़ित के परिजनों ने बताया कि इरफान पुत्र बाबू हसन निवासी खाताखेड़ी रुड़की से होते हुए अपने गांव के लिए आ रहा था पुहाना में उन्हें एक नकाबपोश महिला व एक पुरुष मिला जिन्होंने कहा कि हमें मंगलौर के मुस्लिम कॉलोनी में छोड़ दो दोनों की बात पर यकीन कर इरफान ने अपने रिक्शा में बैठा लिया और इकबालपुर होते हुए मंगलौर की ओर चल दिया जैसे ही लाठरदेवा के बीच पहुंचा दो बहरूपिया पति पत्नी ने हमदर्दी दिखाते हुए रिक्शा वाले को नशीला जूस पिलाया और ई रिक्सा तथा उसकी जेब से करीब ₹4000 लेकर फरार हो गए राहगीरों ने बेहोशी की हालत में पड़े पीड़ित को देखकर इसकी सूचना खाताखेड़ी उसके परिजनों को दी मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान एजाज अहमद पीड़ित को उठाकर इकबालपुर पुलिस स्टेशन ले गए और सारी घटना का वाकया पुलिस को बताया तथा लिखित तहरीर देकर नकाबपोश महिला व पुरुष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। परिजनों का कहना है कि नशीला पदार्थ इतना भयानक था कि अभी तक पीड़ित इरफान को अच्छी तरह से होश नहीं आया– पुलिस चौकी इंचार्ज मोहन कठैत का कहना है सीसीटीवी कैमरे के आधार पर नकाबपोश महिला व पुरुष को शीघ्र गिरफ्तार कर कर लियाा जाएगा
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम