लियाक़त कुरेशी
खानपुर–नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी सुलता देवी सिकदार ने स्वयंसेवियों को कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिये गूगल मीट पर आनलाइन प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम अधिकारी सिकदार ने स्वयंसेवियों को प्रशिक्षण देते हुये कहा कि विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी ने तांडव मचा रखा है। ऐसी स्थिति में बचाव के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान को सफल बनाना है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सीन की गति धीमी है जिस कारण गाँवों में भी कोरोना वायरस पैर पसार रहा है। उन्होंने स्वयंसेवियों का आहवान किया कि वे अपने गाँव, घर तथा पडौस के लोगों को टीकाकरण के लिये जागरूक करें।
आनलाइन प्रशिक्षण में भावना, शालू, रोशन, मिनाक्षी, शीपल, टीनू काम्बोज, वितुल, वंशिका, सोनिया, काजल, शीतल, सागर, आदि स्वयंसवियों ने भाग लिया।
More Stories
आरोपी बैंक मैनेजर को झबरेड़ा पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार, बैंक मैनेजर ने किसानों के साथ रचा था षड्यंत्र
किसानों के साथ षड्यंत्र में शामिल 02 अधिकारियों को पुलिस ने दबोचा, बैंक मैनेजर सहित 3आरोपियों की तलाश जारी..
बच्चा ही निकला बच्चे का हत्यारा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा