Tahelka news

www.tahelkanews.com

पत्र के माध्यम से रुड़की निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा दे डेंगू बचाव अभियान :- गोयल

रुड़की।कोरोना महामारी में एक ओर जहां कोविड से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन का कार्य पूरे नगर निगम क्षेत्र में किया जा रहा है,वहीं डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए भी निगम क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान के माध्यम से डेंगू की बीमारी से बचाव के लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काव लगातार किया जा रहा है।मेयर गौरव गोयल ने बताया कि डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए नगर वासियों को पत्र के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव व सैनिटाइजेशन का कार्य भी पूरी प्रमुखता से किया जा रहा है।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि कोरोना के संकट में नगर निगम की ओर से लगातार दवाइयों का छिड़काव,सैनिटाइजर कराने का कार्य एवं स्वच्छता का कार्य बेहतर तरीके से किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए लोगों द्वारा इस महामारी से बचाव के लिए जो सहयोग मिल रहा है वह सराहनीय हैःडेंगू से बचाव के लिए पार्षद गण भी अपने-अपने वार्डों में वार्डवासियों को जागरूक कर रहे हैं तथा डोर टू डोर जाकर पत्रकों के माध्यम से लोगों को इसके प्रति सावधानियां बरतने की अपील भी कर रहे हैं।इस अवसर पर पार्षद नवनीत शर्मा (साउथ सिविल लाइन),हेमा बिष्ट(प्रीत विहार),अंकित चौधरी (गणेशपुर दक्षिणी),नीतू शर्मा (पूर्वावली),मीनाक्षी तोमर(शेखपुरी),स्वाति चौधरी(गणेशपुर उत्तरी), गीता देवी(शिवपुरम्),नगर निगम कि डेंगू हंटर टीम में शामिल अभिनव गोयल,शुभम त्यागी,अन्तरिक्ष जैन, अवधेश शर्मा,अजय कुमार,विशाल,गौतम, राहुल,हर्षित,विपुल, गोपाल कौशिक,असद अली,विशाल भारद्वाज द्वारा जागरूकता अभियान में भाग लिया गया।æ

%d bloggers like this: