पंजाब पुलिस का कबाड़ी के गोदाम पर छापा बोलेरो गाड़ी के पार्ट्स सहित आधी अधूरी वेन बरामद–आरोपी फरार
Liyaqat Qureshi
झबरेड़ा:-पंजाब पुलिस ने इकबालपुर क्षेत्र स्थित तबरेज तथा नूर कमर राणा पुत्र सरदार सिंह निवासी सहारनपुर द्वारा किराए पर लिए गए कबाड़ी के गोदाम में छापा मारा और पंजाब के रोप्पड़ से चोरी की गई बोलेरो के पार्ट्स सहित एक आधी अधूरी वेन गाड़ी बरामद कर स्थानीय पुलिस को सौंप दी है पुलिस को देखते ही गोदाम पर कार्य कर रहे मकैनिक मौका देख कर फरार होने में कामयाब रहे।पंजाब पुलिस चोरी की गई बोलेरो गाड़ी के पार्ट्स लेकर पंजाब के लिए रवाना हो गई जानकारी देते हुए पंजाब के जिला रोप्पड़ पुलिस स्टेशन रोप्पड़ सिटी में तैनात एएसआई कुशाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया अजय कुमार पुत्र महावीर निवासी सादुल शहर जिला गंगानगर राजस्थान हाल निवासी रोपड़ सिटी पंजाब प्रताप टेलीकॉम टेक्नोकरेक्ट कंपनी में बोलेरो गाड़ी से किराए का कार्य करता है एएसआई कुशाल सिंह ने बताया कि बीती रात्रि करीब 12:15 बजे अजय की बोलेरो गाड़ी अज्ञात चोर उसके मकान के मेन गेट से उठाकर ले गए जब सुबह अजय ने अपने घर के मेन गेट से बोलेरो गाड़ी को गायब पाया तो पीड़ित अजय के होस पुख्ता हो गए उसने सुबह करीब 8:30 बजे बोलेरो न.RJ13GB 6411 चोरी हुई गाड़ी की की सूचना पुलिस स्टेशन रोपड़ सिटी को दी आनन-फानन में पुलिस स्टेशन रोपड़ सिटी ने दिनांक 3,7,21को एफआईआर नम्बर 131 सेक्सन 379411 ipc की धारा में दर्ज कर एएसआई कुशाल सिंह कांस्टेबल प्रितपाल सिंह व दिप सिंह को साथ लेकर गाड़ी में लगे जीपीएस के आधार पर इकबालपुर क्षेत्र स्थित किराए पर लिए गए कबाड़ी के गोदाम पर छापा मारा वहाँ पर मौजूद बोलेरो के अलग अलग पार्ट्स तथा एक आधी अधूरी नयी वेन बरामद की स्थानीय पुलिस ने वेन को थाने में पहुंचाया बोलेरो गाड़ी के पार्ट्स लेकर पंजाब पुलिस पिडित के साथ पंजाब के लिए रवाना हो गई स्थानीय पुलिस अब ऐसे गोदामो की छान बीन मैं लग गयी है बताया जाता है कि उक्त पीड़ित की गाड़ी दीपावली से 2 माह पूर्व चोरी हो गई थी लेकिन पुलिस की भागदौड़ से दिवाली के दिन गाड़ी मिल गई थी लेकिन बदकिस्मती से उक्त गाड़ी के पार्ट्स पुलिस को मिले
More Stories
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार
कैसे रुकेगी सड़क दुर्घटना झबरेडा पुलिस ने चरखी वालों को दी जानकारी
दर्दनाक हादसा कोहरे के चलते ट्रैक्टर ट्राली मैं जा घुसी कार दो की मौत