
लियाकत कुरैशी
रुड़की।नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई का कार्य बरसात शुरू होने पर भी युद्ध स्तर पर जारी है।मेयर गौरव गोयल स्वयं नाला सफाई कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं तथा नालों की सफाई में लगे नाला गैंग के कर्मचारियों को बेहतर ढंग से नालो की तरह तक सफाई करने एवं नालों से निकले मलबे को उठाने,ताकि आने जाने वाले नागरिकों को असुविधा ना हो के आदेश दिए।उन्होंने कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है ऐसे में नाला सफाई कार्यों में तेजी लाई जाए,जिससे कि बरसात के पानी की निकासी बेहतर हो सके एवं जलभराव की समस्याओं उत्पन्न ना हो सके।
More Stories
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस
एचआरडीए की प्रभावी कार्यवाही.. अवैध रूप से बनाए जा रहे दो अनाधिकृत भू विन्यास किये ध्वस्तीकरण..
जान लेवा हमले में बाल बाल बचे आजाद समाज पार्टी के महासचिव…पुलिस ने की जांच शुरू