लियाकत कुरैशी
रुड़की।नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई का कार्य बरसात शुरू होने पर भी युद्ध स्तर पर जारी है।मेयर गौरव गोयल स्वयं नाला सफाई कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं तथा नालों की सफाई में लगे नाला गैंग के कर्मचारियों को बेहतर ढंग से नालो की तरह तक सफाई करने एवं नालों से निकले मलबे को उठाने,ताकि आने जाने वाले नागरिकों को असुविधा ना हो के आदेश दिए।उन्होंने कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है ऐसे में नाला सफाई कार्यों में तेजी लाई जाए,जिससे कि बरसात के पानी की निकासी बेहतर हो सके एवं जलभराव की समस्याओं उत्पन्न ना हो सके।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश