लियाकत कुरैशी
रुड़की।नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई का कार्य बरसात शुरू होने पर भी युद्ध स्तर पर जारी है।मेयर गौरव गोयल स्वयं नाला सफाई कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं तथा नालों की सफाई में लगे नाला गैंग के कर्मचारियों को बेहतर ढंग से नालो की तरह तक सफाई करने एवं नालों से निकले मलबे को उठाने,ताकि आने जाने वाले नागरिकों को असुविधा ना हो के आदेश दिए।उन्होंने कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है ऐसे में नाला सफाई कार्यों में तेजी लाई जाए,जिससे कि बरसात के पानी की निकासी बेहतर हो सके एवं जलभराव की समस्याओं उत्पन्न ना हो सके।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन