
लियाकत कुरैशी
रुड़की।नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई का कार्य बरसात शुरू होने पर भी युद्ध स्तर पर जारी है।मेयर गौरव गोयल स्वयं नाला सफाई कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं तथा नालों की सफाई में लगे नाला गैंग के कर्मचारियों को बेहतर ढंग से नालो की तरह तक सफाई करने एवं नालों से निकले मलबे को उठाने,ताकि आने जाने वाले नागरिकों को असुविधा ना हो के आदेश दिए।उन्होंने कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है ऐसे में नाला सफाई कार्यों में तेजी लाई जाए,जिससे कि बरसात के पानी की निकासी बेहतर हो सके एवं जलभराव की समस्याओं उत्पन्न ना हो सके।
More Stories
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोमांस सप्लायर को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित की तलाश जारी..
सतत् कृषि परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर,,होरिबा इंडिया ने आईआईटी रुड़की के छात्रों को टैलेंट हंट छात्रवृत्ति प्रदान की,,सतत्