Tahelka news

www.tahelkanews.com

1990 की नगदी सहित पुलिस ने सट्टा किंग किया गिरफ्तार,, नई बस्ती में चला रहा था कारोबार

1990 की नगदी सहित पुलिस ने सट्टा किंग किया गिरफ्तार किलकिली शाह रोड पर चला रहा था कारोबार-

लियाकत कुरैशी

कलियर: कलियर के किलकिल शाह रोड निवाशी सट्टे का कारोबार करने वाले सट्टा किंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया
कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार शहर में खाई बाड़ी , सट्टा मास्टर तथा नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर अभियुक्त कुर्बान पुत्र शकील निवासी किलकिल शाह रोड कलियर नई बस्ती कलियर में खाई बाडी करते हुए पकड़ा गया उन्होंने अभियुक्त के कब्जे से 1990 रुपए तथा सट्टा पर्ची बरामद की थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया जुआ सट्टा तथा नशे का कारोबार करने वालों को हर हाल में सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा
पुलिस पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजलवान कांस्टेबल महेंद्र, कांस्टेबल तेजपाल शामिल रहे।

%d bloggers like this: