लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा–मकान मालिक की गैर मौजूदगी में चोरो ने गाँव के मकानसे लाखो की नगदी चुरा ली तथा पुत्री की शादी के लिये रखे जेवरात पर भी हाथ साफ कर दिया पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की।
कामिल ठेकेदार (पीड़ित) निवासी खाताखेड़ी ने बताया कि में परिवार सहित किसी कार्य से देहरादून गया हुआ था मेरे पड़ोसी ने जानकारी दी कि तुम्हारे घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है बताया कि जब मैने घर मे आकर देखा तो वहाँ सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है और सुरक्षित जगह पर रखी करीब दो लाख की नगदी भी वहा से गायब मिली व पुत्री की शादी के लिए बनवाये गये सोने चांदी के 13,14 तोले जेवरात पर भी अज्ञात चोरो ने हाथ साफ कर दिया घर मे हुई करीब 7 लाख की चोरी से कामिल के परिवार को बहुत झटका लगा है पीड़ित का मानना है चोर मेंन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे ओर छत के रास्ते से बाहर निकले है
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविंदर कुमार का कहना है तहरीर के आधार पर बंद पड़े मकान में चोरी करने वालो कि तलाश की जा रही है आसपास लगे कैमरों को भी चैक किया जा रहा है शीघ्र चोरी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।
More Stories
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार
कैसे रुकेगी सड़क दुर्घटना झबरेडा पुलिस ने चरखी वालों को दी जानकारी
दर्दनाक हादसा कोहरे के चलते ट्रैक्टर ट्राली मैं जा घुसी कार दो की मौत