Tahelka news

www.tahelkanews.com

मनी ट्रांसफर करने वाले ने खाया धोखा —काश–रुपयों की गिनती पहले कर लेता तो न होता मोटा नुकसान

 

ठगों का नया तरीका 17हजार देकर लिये 25 हजार पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

लियाकत कुरैशी

झबरेड़ा समाचार:– धन की ठगी करने वाले ठगों ने एक नया तरीका निकाला है मणि ट्रांसफर करने वाले से रु25 हजार ट्रांसफर करा लिये और रु17हजार देकर चलते बने जब तक वह पैसे गिनता रहा तब तक ठग आंखों से ओझल हो चुके थे पीड़ित ने इधर उधर ठगों की तलाश की लेकिन कही नजर नही आये पुलिस ठगों की तलाश कर रही है।


चरण सिंह पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मपाल सिंह निवासी कस्बा झबरेड़ा ने बताया कि कस्बे के अंदर प्रिंटिंग प्रेस स्टेशनरी तथा मनी ट्रांसफर करने का कार्य करता हूं मेरी दुकान पर रात्रि करीब 8:22 बजे दो व्यक्ति आए और उन्होंने 25 हजार रु मनी ट्रांसफर करने के लिए 8930351660 न0 दिया मैंने उस नंबर में करीब ₹25000 ट्रांसफर कर दीये ठगों ने मुझे ₹17000 दिए और चलते मैंने जब मेंने दिए गए पैसों की गिनती शुरू की तो उसमें ₹17000 निकले जिससे मुझे ₹8000 कम मिले पीडित ने बताया जब तक मैं पैसे गिनता रहा तो ठग मेरी आंखों से ओझल हो गए थे मैंने आनन-फानन में दोनों ठगों को इधर उधर देखा तो दोनो ठग कहीं नजर नहीं आए पीड़ित चरण सिंह ने थाना झबरेड़ा पुलिस को तहरीर देकर ठगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है थानाध्यक्ष रविंदर कुमार का कहना है कि नंबर के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है

 

%d bloggers like this: