पुलिस ने की शीघ्र कार्यवाही–
छेड़छाड़ करने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे
लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा:-नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों में डाल दिया है कस्बे के ही वार्ड नं05 निवासी गगन पुत्र राजेश ने राह चलती लड़की के साथ झबरेड़ा के मोहल्ला छावनी में छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया पुलिस वादियां की तहरीर के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुजरिम को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है तथा लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुटी है थानां अध्यक्ष रविंदर कुमार का कहना है कि गलत काम करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश