Tahelka news

www.tahelkanews.com

लखीमपुर की घटना ने दोहरा दिया जलियांवाला बाग का मंजर- अंग्रेजों की तरह बेख़ौफ़ होती जा रही भाजपा सरकार :-रविंद्र चौधरी

Spread the love

 

लियाक़त क़ुरैशी

✔️ रुड़की –भाकियू अखंड के महानगर अध्यक्ष रुड़की रविंदरचौधरी ने कहा कि लखीमपुर में किसानों को भाजपा के नेताओं ने अपनी गाड़ियों से कुचल कर हत्या कर दी है अंग्रेजों से भी ज्यादा क्रूरता को दिखाने वाली बात साबित हो गई है शायद अंग्रेजी शासन काल में भारतीयों के प्रति  अंग्रेज भी  इतने बेखौफ नहींंं हुए होंगे  जितनी वर्तमान काल में भाजपा की सरकार के मंत्री दिखाई दे दे रहे हैं जिसकी भाकियू (अखंड)निंदा करती है और सरकार से मांग करती है कि मृतक किसानों को एक एक करोड़ रुपये का मुआवजा व पीडित परिवारों के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये और दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये।आज पुरे देश के किसान एकजुट है।भाजपा सरकार तानाशाही रवैय्या दिखा रही है।लखीमपुर की घटना ने जलियाँवाला बाग की यादें ताज़ा कर दी हैं।इस घटना से पूरे देश के किसानों मे भारी रोष है।किसानों के द्वारा जगह जगह चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसान आने वाले वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर निकालने का संकल्प ले चुका है। सभी मृतक किसानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित व शत-शत नमन
भारतीय किसान यूनियन अखंड

About The Author