Tahelka news

www.tahelkanews.com

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम की सफलता को लेकर डॉक्टर काजमी ने जनता का कजताया आभार

Spread the love

लियाकत क़ुरैशी

रुड़की।ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के हरिद्वार आगमन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं एवं अवाम का आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा कि उनके जनपद आगमन से संगठन के लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।सत्ती मोहल्ला स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में डॉक्टर काजमी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी का जनपद कार्यक्रम बेहद सफल रहा तथा इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नई शक्ति एवं ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं एवं यहां की आवाम का आभार प्रकट किया तथा कहा कि जिस जोश-खरोश से हजारों की संख्या में राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए आवाम की भीड़ जुटी,उससे पार्टी ने प्रदेश में अपनी ताकत का एहसास करा दिया है।डॉक्टर काजमी ने कहा कि सांसद ओवैसी को पार्टी की धरातलीय स्थिति से अवगत करा दिया गया है तथा उनका जो भी आदेश होगा,उत्तराखंड में पार्टी उसी आधार पर चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशियों को उतारेगी।उन्होंने यह भी कहा कि संभवत है तीन जिलों में दो दर्जन के लगभग लोगों को टिकट दिए जाएंगे तथा कई छोटे-बड़े दलों के नेता उनसे लगातार संपर्क में हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष से विचार विमर्श के बाद ही पार्टी आगामी चुनाव में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी।उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की मजबूती को लेकर उत्तराखंड में कार्य कर रहा है और प्रत्येक वर्ग-जाति के लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए मजलिस संघर्षरत है।आज भाजपा में प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति परेशान है तथा पिछले सात दशकों से सभी राजनीतिक दलों ने देश के अल्पसंख्यकों को वोट बैंक समझ कर सत्ता हासिल की है।देश के दबे-कुचले,शोषित एवं कमजोर तबके के लोगों का हमेशा ही इन दलों ने शोषण किया है।प्रेस वार्ता में हाजी महबूब अली,सलामत अली, बशारत अली,मोहम्मद आजम, राहत खान, मोहम्मद साकिब मलिक आदि मौजूद रहे।

About The Author