
कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने को महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ने सिविल लाइंस कोतवाली में दी तहरीर
लियाक़त कुरैशी
रुड़की।महिला कांग्रेस कमेटी की महानगर अध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी ने सिविल लाइंस कोतवाली में कंगना रनौत के खिलाफ तहरीर देकर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा है कि हमारे देश भारत की 1947 में जो आजादी मिली है वह भीख में नहीं मिली है।कंगना रनौत जो अपनी सुर्खियां बटोरने के लिए किसी भी हद तक पहुंच जाती है और कंगना रनौत ने कहा असली आजादी हमें 2014 में मिली है।कंगना रनौत ने उन वीर सपूतों का अपमान किया है,जिन्होंने भारतवर्ष को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति हंसते-हंसते दी।उन्होंने पुलिस से मांग की,कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणियों के लिए उन पर देशद्रोह का मुकद्दमा चलाया जाना चाहिए।उनका पद्म श्री पुरस्कार भी वापस ले लेना चाहिए।इस मौके पर रोशन चौधरी,यासमीन, मीरा धीमान,ममता, विजयलक्ष्मी,गुलशाना, संजीव,साजिदा,रीना, बीना,कमरजहाँ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..