*रजिस्ट्रार कानूनगो की हड़ताल पदोन्नति आदि मांगों को लेकर 23 वे दिन भी जारी, कार्य और आम जन हुआ प्रभावित, राजस्व परिषद देहरादून कार्यालय में क्रमिक हड़ताल पर बैठे अध्यक्ष और मंत्री।*
लियाक़त अली
देहरादून समाचार: रजिस्ट्रार कानूनगो की हड़ताल 23वे दिन भी जारी है जिला हरिद्वार सहित पूरे उत्तराखंड के सभी रजिस्टार ऑफिस पिछले 23 दिन से बंद पड़े हैं जिनमें कोई कार्य दाखिल खारिज, नकल खतौनी आदि का किसी भी प्रकार का नहीं किया जा रहा है क्योंकि रजिस्टार कानूनगो पदोन्नति को लेकर हड़ताल पर है उनकी मांग है कि लेखपाल और कानूनगो की तरह रजिस्टार कानूनगो को भी पदोन्नत किया जाए, जानकारी के अनुसार राजस्व परिषद इस मांग को मान ने के लिए तैयार है
लेकिन उत्तराखंड लेखपाल संघ इसमें अड़चन पैदा कर रहा है, रजिस्टार कानूनगो की माने तो उनके साथअन्याय हो रहा है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है जब तक हड़ताल जारी रहेगी इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश साहा ,मंत्री मनोज कुमार पांडेय,रमेश प्रसाद ,राजेश मारवा, आलोक सिंह, सतीश कुमार, अमरीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

More Stories
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
10 हज़ार के गैंगस्टर वांछित को बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, एएसपी हरिद्वार ने किया था इनाम घोषित..वांछित गिरफ्तारी से बचने के लिए 01 साल से चल रहा था फरार