
कर्णवाल हॉउस
(मिनी सचिवालय) झबरेड़ा में मनाया गया बाबा भीम राव साहब का 65 वा महापरिनिर्वाण दिवस मुख्य अतिथि रहे:- डॉ गौरव चौधरी
लियाक़त क़ुरैशी
झबरेड़ा:-झबरेड़ा के कर्णवाल हाउस मिनी सचिवालय में बाबा भीम राव अम्बेडकर का 65 महापरिनिर्वाण दिवश मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि झबरेड़ा के पुर्व चेयरमैन डॉ गौरव चौधरी रहे। डॉ गौरव चौधरी ने कहा
कि बाबा साहब का जन्म 14 अप्रै
ल, 1891 में हुआ और– 6 दिसंबर,1956),में बाबा साहब दुनिया से अलविदा कह गए इसलिये 6दिसम्बर को महापरिनिर्वाण के रूप में मनाते है डॉ॰ बाबा साहब भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे।उन्होंने दलित आन्दोलन को प्रेरित किया और दलितों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। बाबा साहब स्वतंत्र भारत के प्रथम न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे बाबा साहब ने ही वोट ला अधिकार दिया है
विधायक प्रति निधि सतीश शर्मा ने बडे विषतार से समझाया कि बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलकर अपने जीवन को कामयाब कर सकते है उन्होंने कहा कि बाबा साहब द्वारा दिये गए वोट के अधिकार से कोई भी राजा बन सकता है उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संदेश था कि शिक्षित रहो संगठित रहो महापरिनिर्वाण कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखें मुख्य वक्ता वैजयंती माला ने कहा बाबा साहब अपने संदेश में कहा कि शिक्षित बनो संगठित बनो शिक्षा हर एक ताले की चाबी है इससे किसी भी ताले को खोला जा सकता है उन्होंने कहा यदि शिक्षा मेरे पास है तो हम अपने अधिकारों को पहचान सकते हैं
More Stories
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन,, पटना में मनाया जाएगा दसवां स्थापना दिवस
सीएम हैल्पलाइन पर मिली समस्याओं के धीमे निस्तारण पर जिला पंचायतराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस। जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं..डीएम
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस