Tahelka news

www.tahelkanews.com

जानलेवा हमले के बाद भी सख्त दिखाई दिये रुड़की महापौर हर वार्ड में जाकर कर रहे हैं गुणवत्ता की जांच

Spread the love

लियाक़त क़ुरैशी

रुड़की।मेयर गौरव गोयल द्वारा लगातार नगर निगम के सभी वार्डों में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर की जा रही जांच के चलते विगत कई दिनों से यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है,एक ओर जहां मेयर गौरव गोयल सड़कों की गुणवत्ता में कमी तथा जनता के सामने पारदर्शिता लाने के लिए गंभीर नजर आ रहे हैं

,वहीं निगम के कुछ पार्षदों एवं ठेकेदारों के द्वारा उनका विरोध भी बढ़ता जा रहा है।कई दिनों से यह लोग मेयर गौरव गोयल के खिलाफ धरना व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं,वही मेयर गौरव गोयल रोजाना एक-एक वार्ड में जाकर सड़कों की गुणवत्ता जांच रहे हैं तथा जनता द्वारा उनको मिल रही शिकायतों के चलते निर्माण कार्यों में बरती गई लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन उनको दे रहे हैं।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है,जिसके चलते यह सडकें के चार-छह महीने बाद ही उखड़ रही हैं अथवा इन में गड्ढे पड़ गए हैं।उन्होंने कहा कि जब की इन सड़कों की आयु सीमा पांच-वर्ष है और यह सड़क पांच महीने भी नहीं चल पाई हैं।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि पूर्व मंत्री श्रीमती निरुपमा गौड तथा पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन द्वारा बनाई गई सड़कें आज भी पन्द्रह-बीस वर्षों बाद बेहतर स्थिति में है।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इन सड़कों की कई स्तर से जांच कराई जा रही है,जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी,जिनके द्वारा इन घटिया सड़कों का निर्माण कराया गया है,वह चाहे नगर निगम से जुड़ा व्यक्ति हो अथवा ठेकेदार ही क्यों ना हो।उन्होंने यह भी कहा कि कई पार्षद भी नगर निगम में ठेकेदारी का कार्य कर रहे हैं और वहीं पार्षद अब जांच कराने के बाद उनकी जान का दुश्मन बन गए हैं।ज्ञात रहे कि कई दिन पूर्व मेयर गौरव गोयल के ऊपर इसी जांच के मामले को लेकर जानलेवा हमला भी किया जा चुका है,जिसकी तहरीर उनके द्वारा कोतवाली में दी गई है पुलिस इस मामले में अभी जांच चल रही है।

About The Author