छत के नीचे दबकर चचाजाद दो भाईयो की मौत ,ग्रामीणों शव को लेकर बैठे सड़क पर
किसान नेता पदम सिंह भाटी ने क्षेत्रीय विधायक की पत्नी पर लगाया धमकाने का आरोप
लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:-दो चचा जाद भाईयो के ऊपर सड़क किनारे बने प्रतिक्षालय की छत गिर गयी जिसमे एक युवक पंकज की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दूसरा युवक दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को रुड़की के सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था लेकिन रास्ते मे ही दूसरे युवक दीपक ने दम तोड़ दिया दोनो युवक दोनो युवक निवासी धरमपुर चाचा जाद भाई बताये जा रहे है ताशीपुर इकबालपुर रोड पर स्थित धर्मपुर फाजिलपुर चौक पर बने प्रतीक्षालय में एक युवक वाहनों में पेंचर लगाने का कार्य करता आ रहा था धर्मपुर निवासी दो व्यक्ति पंकज व दीपक फाजिलपुर किसी कार्यक्रम से आ रहे थे फाजिलपुर चौक के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार से आ रही दिल्ली नंबर कि स्कॉर्पियो गाड़ी प्रतीक्षालय में जा घुसी जिस कारण प्रतीक्षालय की छत नीचे गिर गई और धर्मपुर निवासी 25 वर्षीय व 22 दो चचाज़ाद भाई पंकज व दीपक दब गये एक कि मौके पर मौत हो गई तथा दूसरे व्यक्ति को स्थानीय पुलिस ने सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया
मौके पर पहुंची स्थानीय विधायक देशराज की पत्नी वैजयंतीमाला ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण नहीं माने हालांकि वैजयंती माला ने मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹1लाख देने की भी घोषणा की है किसी तरह पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों सड़क से उठे और शव को पुलिस पीएम हेतु सिविल अस्पताल भिजवाया एक बार तो ग्रामीणों ने शव को वाहन से उतार लिया था ग्रामीण पदम सिंह भाटी का कहना है स्थानीय विधायक देशराज की पत्नी वैजयंती माला उल्टे ग्रामीणों को मुकदमा कराने की धमकी दे रही है
More Stories
विशाल जनसभा में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा पार्षद प्रत्याशियों के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मांगे वोट
हर द्वार से मुझे मिल रहा आशीर्वाद.. किरण चौधरी
चुनाव संपन्न कराने के लिए झबरेड़ा पुलिस अलर्ट,मुखबिर की सूचना पर पकड़ी दारू