पुलिस चौकी के पास ग्रामीणो ने शव रखकर लगाया जाम 10 लाख रु अनुदान व झबरेड़ा विधायक को मौके पर बुलाने उठाई मांग
लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:-घटना के दूसरे दिन कश्यप समाज के लोगो ने शव को रखकर इकबालपुर पुलिस चोकी के पास जाम लगा दिया जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी ग्रामीणों का कहना है घटना के दूसरे दिन भी शासन व क्षेत्रीय विद्यायक पीड़ितों की सुध लेने नही आया ग्रामीणों की मांग है कि जब तक मृतक के परिवार को 10लाख रुपए तथा क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल मौके पर नही आ जाते हम किसी भी रूप में जाम नही खोलेंगे जाम लगाने वाले ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक से भी नाराज दीखाई दिए ज्ञात हो कि बीते रोज इकबालपुर तास्सिपुर रोड़ पर सिथत धर्मपुर फाजिलपुर चौक के पास बने प्रतिक्षालय में बैठे दो ताऊ चाचा के भाइयों की छत के नीचे दबकर मौत हो गई थी बीते रोज पुलिस प्रसासन ने किसी तरह समझाकर जाम खुलवाने के साथ ही दिया दोनो शव का चिकित्सा परीक्षण कराया दिया था मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी रुड़की ने भी जाम लगाने वाले लोगो को समझाया और प्रशासन स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया लेेकिन ग्रामीण अपने बात पर अडिग रहे
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा