Tahelka news

www.tahelkanews.com

एक बडा खुलासा:- चोरी करने वाले पांच अभीयुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,, (sorry Darling) लिखी हुई बाइक सहित मकान के पीछे झाड़ियो से 8 मोटर साईकिल की बरामद

एक बडा खुलासा:- चोरी करने वाले पांच अभीयुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,
(sorry Darling) लिखी हुई बाइक सहित मकान के पीछे झाड़ियो से 8 मोटर साईकिल बरामद-

लियाकत कुरैशी

भगवानपुर:-भगवानपुर पुलिस ने चोरी की गई अलग अलग कंपनी की आठ मोटरसाइकिल सहित चोर गिरोह के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ पथरी,भगवानपुर, कलियर थाने में भी चोरी के मुकदमे दर्ज है
पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर पंकज गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी मोहित कुमार निवासी बेहबलपुर ने 9 दिसंबर को तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों ने उसकी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी कर ली है इससे पूर्व भी कुलदीप निवासी रामपुर सहारनपुर चोरी किए गयी अपनी मोटरसाइकिल की सूचना भगवानपुर पुलिस को दे चुका है लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भगवानपुर पुलिस ने सुराग लगाने शुरू कर दिए जिससे सीसीटीवी कैमरा से कुछ फुटेज भी हासिल किए उन्होंने बताया कि बिना नंबर प्लेट गाड़ियों की जगह जगह पर चेकिंग परिणाम स्वरूप 10 दिसंबर खानपुर भगवानपुर चौक पर एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के बैठे दिखाई दिए उक्त युवकों को जब पुलिस ने रोककर कागज मांगे तो वह इधर-उधर ताकने लगे और कागज दिखाने में नाकाम रहे जब पुलिस ने तीनों युवकों को थाने में लाकर अच्छी तरह से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी किया हुआ सारा इतिहास बयां कर दिया पकड़े गए अभियुक्तों में मेहराज पुत्र रहीस निवासी बाघरा मुजफ्फरनगर, इस्माइल निवासी जौरासी जबरदस्तपुर हरिद्वार साहिल निवासी जौरासी जबरदस्त पुर हरिद्वार दीपक सोंम निवासी मडक़रीमपुर जिला मुजफ्फरनगर अक्षय सोम निवासी उपरोक्त

पुलिस टीम में शामिल पीडी भट्ट थानाध्यक्ष भगवानपुर सब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा सब इंस्पेक्टर राजकुमार, कांस्टेबल बबलू खान, कांस्टेबल, ललित कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह ,कांस्टेबल रविदत्त, कांस्टेबल विनोद कुंडलिया, कांस्टेबल सुधीर चौधरी, कांस्टेबल चालक लाल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ढाई हजार देकर भगवानपुर पुलिस की होंसला बढ़ाया

%d bloggers like this: