
हरियाणा की तर्ज पर मांग पूरी नही हुई तो सरकार बना भी सकते है बिगाड़ भी सकते है:-
लियाक़त क़ुरैशी
भगवानपुर: भगवानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन, के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया तथा उत्तराखंड की धामी सरकार को आगाह किया कि यदि हरियाणा की तर्ज पर हमारा ग्रेड पे व अन्य मांगे पूरी नहीं हुई तो हम सरकार को बना भी सकते है और बिगाड़ भी सकते हैं
उन्होंने कहा कि हमारी राज्य के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मांगों को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई जिसमे उन्होंने स्वास्थ्य निदेशक को मामले का शीघ्र ही निपटारा करने का आदेश दिया स्वास्थ्य मिशन सविंदा कर्मचारी संगठन के मीडिया प्रभारी जगदीस नेगी ने कहा की कोरोनावायरस की पहली व दूसरी लहर में संघठन के सभी लोगों ने मिलकर मेहनत से काम किया उत्तराखंड लेकिन सरकार ने परमानेंट कर्मचारीओ को जो (ऐसी) में बैठकर काम करते है उनको 10 हजार रु प्रोत्साहन के रूप में परसस्ति पत्र देकर सम्मान किया और हमारे सम्मान के लिए 10 हजार रु प्रशस्ति पत्र सिर्फ आश्वासन की बुन्याद पर खड़ा कर दिया मिडिया प्रभारी जगदीस नेगी कहा कि यदि हमारी मांगो को शीघ्र पूरा नही किया जाता तो स्वास्थ्य मिसन सविंदा कर्मचारी, संगठन के लोग अपने परिवार के सदस्य को साथ लेकर सड़को पर उतरेंगे
इस अवसर पर संजीव भारद्वाज उपेंद्र बगवाड़ी सुशांत बडोला मनीषा चौहान सुमन लता मीना हिमांशु, आदेश शर्मा, जगदीश नेगी, साक्षी बिष्ट ,रश्मि भारद्वाज वन छाया , राखी सैनी ,दिव्या , मोनिका रावत, आदि उपस्थित रहे
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..