Tahelka news

www.tahelkanews.com

चोरी की भेड़ ले जाते 04 चोर अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार

Spread the love

चोरी की भेड़ ले जाते 04 चोर अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार

लियाक़त क़ुरैशी

मुजफ्फरनगर:-मीडिया सेल मुजफ्फरनगर पुलिस के अनुसार बीती 15 दिसम्बर को शहाबुद्दीन बाईपास तिराहा मुजफ्फरनगर से चेकिंग के दौरान 4 अभिययुक्त को गिरफ्तार किया है जिनसे कोतवाली नगर पुलिस ने 12 भेड़ 1 छोटा हाथी, 2तमंचे,कारतूस,एक नाजायज चाकू बरामद किया

पूछताछ में अभियुक्तो ने इक़बालपुर थाना झबरेड़ा के जंगल से भेड़ो को चुराने की बात कही

गिरफ्तार अभियुक्तगण में असलम पुत्र मुस्तफा निवासी खजूरी,सरमेज पुत्र जाबिर निवासी डेलना,थाना झबरेड़ा सन्नी धीमान पुत्र पुत्र सुभाष चंद ग्राम डेलना थाना झबरेड़ा इस्लाम आउटर जीवन ग्राम खजूरी थाना झबरेड़ा

About The Author