Tahelka news

www.tahelkanews.com

नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में “उज्जल सपने” द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ- कोरोना जागरूकता कार्यक्रम किया गया प्रस्तुत

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

खानपुर:-भारत सरकार के सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय द्वारा अनुमोदित लोक संस्कृति दल ‘‘उज्जवल सपने’’ द्वारा नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा कोरोना जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दी।
उज्जवल सपने की टीम में शामिल राजकमल, टिंकू, अजय, विशाल, हिमांशु, मनीषा, कुंवर सिंह, दुष्यंत, मिनाक्षी तथा रूकसार ने गीत व नाटक के माध्यम से छात्रों को बताया कि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिये ‘‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’’ का पालन अनिवार्य रूप से करें। हाथों को सैनेटाइज करने, साफ सफाई का ध्यान रखने, खाना खाने से पहले तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धुलने के प्रति भी छात्रों को जागरूक किया। वैक्सीन की दोनों डोज को भी दल ने जरूरी बताया।
राजकमल के निर्देशन में टीम ने बेटी बचाओं, बेटी पढाओं नुक्कड नाटक के जरिये एक अच्छा सन्देश दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता, सुरेशचन्द कवटियाल, बलराम गुप्ता, प्रमोद कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, विजय कुमार, पारस कुमार, गायत्री, सुलता देवी सिकदार, अंजुली गुप्ता, बबीता देवी, संजय गुप्ता, सुधा रानी, कुशमणि चौहान, अखिल वर्मा, रंजना, नूतन, सोमेंन्द्र सिंह पंवार, अमित कुमार, विशाल भाटी, बृजपाल, सुन्दर, अशोक कुमार, अनिल कुमार, जावेद आदि उपस्थित रहे।

About The Author