Tahelka news

www.tahelkanews.com

कलियर से कमल का फूल जीतकर जाएगा विधान सभा ,, भारतीय जनता पार्टी में कोई विशेष प्रत्यासी नही होता कमल का फूल ही —मुनीष सैनी

Spread the love

21दिसम्बर को इमली में लगेगा कैम्प ,, भारतीय जनता पार्टी में कोई विशेष प्रत्यासी नही होता कमल का फूल ही —मुनीष सैनी

लियाक़त कुरैशी

कलियर:-भाजपा के वरिष्ट नेता मुनीष सैनी जनता की समस्या को निपटाने के लिए धन मन से लगे हुए है कलियर विधान सभा के मुलदासपुर गांव में पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को सुना और काफी दिनों से सडक पर हो रहे जल भराव की समस्या के लिये उपजिलाधिकारी से बात की!
कलियर विधान सभा से विधायक पद के भावी उम्मीदवार मुनेश सैनी ने कहा कि मुलदासपुर गांव में सड़क पर हो रही जलभराव की संसस्या को खत्म करने के लिए हमने पांच पांच आदमियो का गठन किया है ताकि किसी भी परिवार में आपसी मतभेद पैदा न हो उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी महोदय ने शीघ्र ही जल समस्या के निपटारे का अस्वासन दिया है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकता विकास को धरातल तक पहुंचाने का कार्य करता है भाजपा से विधायक पद के उम्मीदवार मुनीस सैनी ने अलग अलग गांव कैम्प लगाकर किसान पेंसन, विकलांग,विधवा, वृद्धा पेंसन, आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि बनवाकर ग्रामीणों की समस्या को दूर किया उन्होंने ये भी बताया कि 21 दिसम्बर, इमली में कैंप लगाया जाएगा जिसमें ग्रामीणों की पेंशन राशन कार्ड आधार कार्ड बनवाए जाएंगे उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में कोई विशेष प्रत्याशी नहीं होता कमल का फूल उसका प्रत्याशी होता है भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है और यह हमारा एक परिवार है जहां किसी भी कार्यकर्ता की जरूरत होती है हम दिलो जान से वहां पर जाकर तन मन धन से कार्य करते हैं उन्होंने कहा कि अबकी बार 60 पार जिसमे कलियर विधानसभा भी शामिल है कलियर से कमल का फूल जीतकर विधानसभा में पहुंचेगा

About The Author