Tahelka news

www.tahelkanews.com

देवेन्द्र प्रधान की जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा अभियान को देखकर बौखलाए अन्य नेता,, वर्तमान विधायक को टिकट हुआ तो हमारा मामला रहेगा ढिल्ला:-ग्रामीण

Spread the love

देवेन्द्र प्रधान की जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा अभियान को देखकर बौखलाए अन्य नेता

लियाक़त क़ुरैशी

जवालापुर:- ज्वालापुर विधानसभा सीट पर भाजपा पार्टी से विधायक पद के भावी उम्मीदवार देवेन्द्र प्रधान की जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा अभियान की रैली को देखकर अन्य नेताओं में हलचल सी मच गई है हालांकि प्रधान का कहना की यदि संगठन ने मुझे प्रत्यासी घोसित किया तो पिछले 2017 में विजयी हुए प्रत्यासी से कई गुणा अधिक मत लेकर विजय प्राप्त करूंगायह भी कहा कि यदि संगठन किसी और को प्रत्याशी बनाता है हम दिलो जान से उसके साथ काम करेंगे ज्वालापुर के वर्तमान विधायक सुरेश राठौड़ को लेकर  एक ग्रामीण ने कहा यदि सुरेश राठौड़ जी को भाजपा टिकट देती है हमारा हिसाब किताब ढिल्ला रहेगा ओर वह विजय होने से कई कोस दूर दिखाई देंगे
बीते रोज भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रधान ने जवालापुर विधा सभा के करीब 30 गाँव मे जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा निकाली यात्रा के दौरान जगह जगह पर फूलों की वर्षा से भावी उम्मीदवार का स्वागत हुआ इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या को दूर करने के लिए मेरे पास किसी को आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि मैं खुद चलकर उनके पास जाऊंगा देवेंद्र प्रधान ने कहा ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र काफी लंबा क्षेत्र है इसलिए जो विकास कार्य रुक गए हैं विधायक बनने के बाद उन्होंने जल्दी ही करूंगा उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की थी वह  जल्दी ही धरातल पर दिखाई देंगे भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री जो भी घोषणा करते हैं उसको धरातल पर लाते हैं अन्य पार्टियों के मुख्यमंत्रियों की तरह हवा हवाई घोषणा नहीं करते

About The Author