
विधायक पद के दावेदार से मिले पीड़ित श्रमिक अरुण सैनी दी बधाई
लियाक़त क़ुरैशी
कलियर:-हीरो मोटोकॉर्प से निकाले गए कर्मचारी श्रमिक अरुण सैनी ने कलियर विधानसभा से विधायक पद की दावेदारी पेश कर रहे युवा साथी तेज प्रताप सैनी से मुलाकात की, मुलाकात में अरुण सैनी ने तेज प्रताप सैनी को बताया कि कैसे उत्तराखंड में सैनी समाज के युवाओं का सामाजिक, राजनीतिक वं व्यवसायिक उत्पीड़न हो रहा है , श्रमिक 5 साल से बेरोजगार है और अपने अधिकारों के लिए विधायक और सांसदों के चक्कर काट रहा है लेकिन सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है और अरुण सैनी के रोजगार को लेकर जिले के युवाओं में बहुत रोष है , और इस पीड़ा को सभी युवा 2022 में अपने वोट के अधिकार से दूर करेंगे, अरुण सैनी ने तेज प्रताप को बधाई देते हुए कहा कि समाज के युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए चाहे वह राजनीति हो चाहे वह सामाजिक क्षेत्रों हो ,चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो युवा आगे बढ़ेंगे . तभी भारत देश युवा सोच और , युवा उमंग से युवा नेतृत्व करेगा और सोने की चिड़िया बनेगा,
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..