Tahelka news

www.tahelkanews.com

बैराज में डूबने से पुलिस चौकी इंचार्ज की मौत पुलिस महकमे में शोक की लहर

Spread the love

उत्तराखंड पुलिस के होनहार सब इंस्पेक्टर वर्तमान में काठगोदाम पुलिस चौकी इंचार्ज अमरपाल की बैराज में डूबने से मौत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरोगा अमरपाल सिपाही के साथ गोला बैराज में नहाने गए थे उसी दौरान जब दरोगा डूबने लगे तो उनको बचाने के लिए सिपाही ने भी छलांग लगा दी देखते ही देखते सिपाही भी डूबने लगा को सिपाही को डूबते देख एक गोताखोर ने सिपाही को तो बचा लिया परंतु चौकी प्रभारी काठगोदाम अमरपाल को नहीं बचाया जा सका जिसके चलते उनकी मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली काठगोदाम पुलिस चौकी इंचार्ज की डूबने से मौत को लेकर महकमे में शोक की लहर दौड़ गई बैराज में डूबने से मौत का शिकार हुए चौकी प्रभारी प्रदेश की काशीपुर के रहने वाले बताए जाते हैं

About The Author