उत्तराखंड पुलिस के होनहार सब इंस्पेक्टर वर्तमान में काठगोदाम पुलिस चौकी इंचार्ज अमरपाल की बैराज में डूबने से मौत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरोगा अमरपाल सिपाही के साथ गोला बैराज में नहाने गए थे उसी दौरान जब दरोगा डूबने लगे तो उनको बचाने के लिए सिपाही ने भी छलांग लगा दी देखते ही देखते सिपाही भी डूबने लगा को सिपाही को डूबते देख एक गोताखोर ने सिपाही को तो बचा लिया परंतु चौकी प्रभारी काठगोदाम अमरपाल को नहीं बचाया जा सका जिसके चलते उनकी मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली काठगोदाम पुलिस चौकी इंचार्ज की डूबने से मौत को लेकर महकमे में शोक की लहर दौड़ गई बैराज में डूबने से मौत का शिकार हुए चौकी प्रभारी प्रदेश की काशीपुर के रहने वाले बताए जाते हैं
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना