
उत्तराखंड पुलिस के होनहार सब इंस्पेक्टर वर्तमान में काठगोदाम पुलिस चौकी इंचार्ज अमरपाल की बैराज में डूबने से मौत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरोगा अमरपाल सिपाही के साथ गोला बैराज में नहाने गए थे उसी दौरान जब दरोगा डूबने लगे तो उनको बचाने के लिए सिपाही ने भी छलांग लगा दी देखते ही देखते सिपाही भी डूबने लगा को सिपाही को डूबते देख एक गोताखोर ने सिपाही को तो बचा लिया परंतु चौकी प्रभारी काठगोदाम अमरपाल को नहीं बचाया जा सका जिसके चलते उनकी मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली काठगोदाम पुलिस चौकी इंचार्ज की डूबने से मौत को लेकर महकमे में शोक की लहर दौड़ गई बैराज में डूबने से मौत का शिकार हुए चौकी प्रभारी प्रदेश की काशीपुर के रहने वाले बताए जाते हैं

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन