
उत्तराखंड पुलिस के होनहार सब इंस्पेक्टर वर्तमान में काठगोदाम पुलिस चौकी इंचार्ज अमरपाल की बैराज में डूबने से मौत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरोगा अमरपाल सिपाही के साथ गोला बैराज में नहाने गए थे उसी दौरान जब दरोगा डूबने लगे तो उनको बचाने के लिए सिपाही ने भी छलांग लगा दी देखते ही देखते सिपाही भी डूबने लगा को सिपाही को डूबते देख एक गोताखोर ने सिपाही को तो बचा लिया परंतु चौकी प्रभारी काठगोदाम अमरपाल को नहीं बचाया जा सका जिसके चलते उनकी मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली काठगोदाम पुलिस चौकी इंचार्ज की डूबने से मौत को लेकर महकमे में शोक की लहर दौड़ गई बैराज में डूबने से मौत का शिकार हुए चौकी प्रभारी प्रदेश की काशीपुर के रहने वाले बताए जाते हैं
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम