Tahelka news

www.tahelkanews.com

ग्रामीण महिला ने लगाए पुलिस कर्मी पर मोबाइल छीनने का आरोप… सभी आरोप निराधार-पुलिस कर्मी

ग्रामीण महिला ने लगाए पुलिस कर्मी पर आरोप… सभी आरोप निराधार-पुलिस कर्मी

न्यूज1express

झबरेडा- ग्राम खाता खेड़ी की एक महिला ने प्रेसवार्ता के दौरान थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली इकबालपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी संजय नेगी पर घर में घुसकर मारपीट मोबाइल छीनने के गंभीर आरोप लगाया लेकिन पुलिसकर्मी ने सभी आरोपों को निराधार बताया

ग्राम खाताखेड़ी महिला गुलशाना पत्नी इस्लाम ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीती रात्रि समय करिब 8:00 बजे के बीच संजय नेगी नामक पुलिसकर्मी अपने साथी के साथ हमारे घर में घुस आए और उन्होंने सभी घर के कमरों और खगालना शरू कर दिया जब तक हम जान पाते की क्या बात है तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा लड़का कुर्बान चोर है हम उसको लेने हैं ग्रामीण महिला गुलशना ने बताया कि पुलिसकर्मी ने मेरी पुत्र वधू से मोबाइल छीना है और कान पर लगी हुई मोबाइल लीड को झपट्टा मार कर उतार लिया

जबकि साथ ही साथ लिड को तो वापस कर दिया और मोबाइल अपने छीन कर अपने साथ ले गए महिला ने कहा यदि ऐसा ही चलता रहा तो हम यहां से पलायन कर लेंगे उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन पुलिसकर्मी के इस अभद्र व्यवहार से हमें यहां से घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ेगा प्रेस वार्ता के दौरान गुलशन के इस संबंध में जब इकबालपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी संजय नेगी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सभी आरोप निराधार है कि हम अपने थाना अध्यक्ष महोदय के कहने अनुसार ग्रामीण महिला के घर पर गए थे उन्होंने कहा कि गंगनहर कोतवाली रुड़की से हमारे थाना झबरेडा इंचार्ज पर एक फोन आया कि कुर्बान नामक व्यक्ति की गाड़ी मोबाइल लूट में ट्रेस हुई है अध्यक्ष महोदय के आदेशानुसार कुर्बान को लेने गए थे जबकि ग्रामीण महिला का कहना है कि मेरा पुत्र कुर्बान के पास ऐसा कोई केस नहीं है यदि पुलिस को आना था तो वह हमें सूचित करते हम खुद जाकर थाना या पुलिस चौकी पर संपर्क करते ऐसे हालात में घर में घुस कर छानबीन या मारपीट करने की क्या जरूरत थी जबकि पुलिसकर्मी ने यह कहा कि हमने ऐसा नहीं किया है और यह सब आरोप निराधार है

%d bloggers like this: