थाने पर आई शिकायतें,, तो तुरंत हुई कार्रवाई झबरेड़ा पुलिस ने 17 के किए चालान
न्यूज1Express
झबरेडा:- दिन प्रतिदिन झबरेड़ा थाने पर आने वाली शिकायतों के आधार पर झबरेड़ा पुलिस ने हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की!
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन- दिन प्रतिदिन शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों से अनावश्यक बहस करने वाले 17 लोगों पर कानूनी कार्रवाई की उन्होंने बताया नहर पटरी, इकबालपुर रेलवे ट्रैक पर छापेमारी की गई तो शराब पीकर कुछ लोग हुड़दंग मचा रहे थे पुलिस ने लोगों से अनावश्यक बहस करने वाले लोगो को दबोच लिया तथा कुछ हुड़दंगी पुलिस को देखकर भाग निकले पुलिस ने (1) रामकुमार(2) रजनीश (3) अमित (4) अरुण(5) जयपाल (6) पवन(7) निर्मल (8) साधु राम (9) बृजपाल(10) रजनीश (11) मनोज(12) अनुज पाल(13) सोनू (14) राजू (15) ओमबीर(16) अमरीश (17) अंकित का मौके पर चालान भर दिया तथा भविष्य में दोबारा गलती न करने की शर्त छोड़ दिया
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम