रुड़की. पुलिस ने छह दिनों की मशक्कत के बाद उन पांच आरोपियों को धर दबोचा है, जिन्होंने 24 जून की रात पिरान कलियर के गंगनहर नहर पटरी पर 6 साल की मासूम बच्ची और उसकी मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उन्हें नहर पटरी पर फेंक दिया था.
एक आरोपी सोनू स्थानीय है. इस गंभीर घटना के बाद प्रेशर में आई हरिद्वार पुलिस ने 6 दिनों के अंदर करीब 300 के फुटेज व करीब 200 से पूछताछ कर सभी पांचों आरोपियों को अपने जाल मव जकड़ लिया है . खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार का इनाम भी दिया गया है.
रुड़की: रुड़की में शुक्रवार 24 जून की रात चलती कार में एक महिला और उसकी 5 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप की गुत्थी को आखिरकार हरिद्वार पुलिस व एसओजी ने सुलझा लिया है. इस केस में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के एक नेता समेत मुजफ्फरनगर और सहारनपुर निवासी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का पर्दाफाश किया है.
एसएसपी ने बताया कि, 24 जून की रात वारदात होने के बाद बदहवास हालात में महिला अपनी बच्ची के साथ पुलिस थाने पहुंची थी. पुलिस कप्तान हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत के अनुसार महिला की दिमागी हालत 100% ठीक न होने कारण महिला केवल एक आरोपी सोनू का नाम बता सकी थी. इसके बाद पुलिस को एक सफेद रंग की ऑल्टो कार का पता चला. पुलिस ने केवल इन दोनों सुबूतों को आधार बनाकर रात-दिन एक करते हुए 6 दिन के अंदर ही हैवानों बईमानों को धर दबोचा.
इस गंभीर घटना के सामने आने के बाद पुलिस कप्तान योगेंद्र सिंह रावत ने जिले भर के थाना-कोतवाली में तैनात अनुभवी पुलिसकर्मियों को इस केस की गुत्थी सुलझाने में लगा दिया था. कई दिन की माथापच्ची के बाद आखिरकार पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. महिला ने पुलिस को बताया था कि सोनू नाम का एक शख्स उसे बाइक पर बैठा कर ले गया था, वो गुलाबी रंग की शर्ट पहने था. बाद में सफेद कार में सवार कुछ लोग उसे जबरन बेटी सहित बैठाकर ले गए और गैंगरेप किया. इसी एक सुराग के साथ पुलिस सोनू नाम के व्यक्ति और सफेद ऑल्टो कार की तलाश करने लगी. पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने महक सिंह उर्फ सोनू (पुत्र सरजीत निवासी ग्राम इमलीखेड़ा थाना कलियर जनपद हरिद्वार) को गिरफ्तार किया. उसकी बाइक भी बरामद कर ली गई है.
राकेश टिकैत के साथ आरोपी की तस्वीर.
भाकियू में मंडल महासचिव है आरोपी:
छानबीन से पता चला कि ऑल्टो कार राजीव उर्फ विक्की तोमर (पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा जिला मुज्जफरनगर यूपी) के नाम पर पंजीकृत है. सीसीटीवी फुटेज व अन्य टीमों से व मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर दो लोगों- राजीव उर्फ विक्की तोमर (उम्र. 46 वर्ष) व सुबोध (उम्र 30 वर्ष, पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी बेलडा थाना भोपा जिला मुज्जफरनगर) को पकड़ा गया.
राकेश टिकैत बोले- जघन्य अपराध किया है तो सजा मिलनी चाहिए:
राकेश टिकैत ने कहा कि देश में कानून है, संविधान है. जिसने जो कर्म किया है, वह भुगतेगा. अभियुक्तों के नाम सामने पर हमने उन्हें संगठन से निकाल दिया है. देश में कानून और संविधान है. हमारा इनसे कोई संबंध नहीं है. कानून सबके लिए है, हमारा संबंध आंदोलन से है. जो अपराध कर रहा है वह उसका व्यक्तिगत है. कानून सबके लिए है, गलत काम किया है तो सजा कानून ही देगा. यह जघन्य अपराध है, इन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए.
पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथी सोनू तेजियान (उम्र 32 वर्ष, पुत्र यशपाल सिंह निवासी साल्हापुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर) और जगतील (पुत्र स्व. फूल शिव निवासी साल्हापुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर) के नाम बताए. सोनू तेजियान और जगदीश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी राजू उर्फ विक्की तोमर भारतीय किसान यूनियन में मंडल महासचिव है.
इन धुरंधरों ने सुलझाई गुत्थी, मिला 50 हजार का इनाम
: इस घटना के खुलासे में जिले के तेज-तर्रार व धुरंधर पुलिसकर्मियों ने भूमिका निभाई. डीआईजी गढ़वाल ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का इनाम दिया है.
टीम में विवेक कुमार- पुलिस उपाधीक्षक रुड़की,
पंकज गैरोला- पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर,
देवेंद्र सिंह चौहान- प्रभारी निरीक्षक रुड़की कोतवाली,
जहांगीर अली-प्रभारी सीआईयू रुड़की,
कलियर थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल हैं.
तथा बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा,, महिला उप निरीक्षक करुणा रौंकली, शोत चौकी प्रभारी संजय नेगी, उपनिरीक्षक संजय पूनिया, एसओजी हेड कांस्टेबल अहसान, कॉन्सटेबल अशोक, नितिन, रामवीर, लक्ष्मी प्रसाद, मनोज कुमार, सोनू कुमार, संजय, रविंद्र खत्री, रविंद्र राणा, प्रेम सिंह, नूर मलिक, लईक अहमद, जमशेद अली, स्वीटी, प्रदीप, गुलशन शामिल रहे.
चलती कार में किया था गैंगरेप:
बीते शुक्रवार 24 जून की रात को कलियर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला लहुलूहान हालत में थाने पहुंची थी. उसने पुलिस को बताया कि उसने रुड़की आते हुए बीच रास्ते में कार सवार चार युवकों ने चलती कार में उसके और उसकी पांच साल की बेटी के साथ गैंगरेप किया. इस हैवानियत को अंजाम देने के बाद कार सवार आरोपी महिला और उसकी बच्ची को सड़क किनारे ही फेंककर फरार हो गए थे. पुलिस ने बच्ची की हालत देखते हुए उसे रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में तुरंत भर्ती कराया था. अब बच्ची की हालत में सुधार है. घटना के बाद पीड़ित महिला केवल एक ही आरोपी सोनू को पहचान पाई थी. सोनू के ऊपर पुलिस ने 10 हजार की इनाम भी घोषित किया था.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी लिया था संज्ञान:
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने पूरे मामले का स्वत: संज्ञान लिया था. एनसीडब्ल्यू ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच दल का गठन किया था. टीम के सदस्यों ने पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात की और घटनास्थल का भी दौरा किया
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा