मदरसा इमदादुल इस्लाम के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
न्यूज1express
झबरेडा:-कस्बा लंढौरा के मदरसा इमदादुल इस्लाम के बच्चों ने तिरंगा रैली का आयोजन किया। इस मौके पर बोलते हुए मुफ्ती रियासत अली ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है। तिरंगा यात्रा निकालकर क्षेत्र के सभी लोगों को एकजुटता के धागे में पिरोए रखने का संदेश दिया गया। मुफ्ती रियासत अली ने सभी बताया कि देश को आजाद कराने के लिए अनेकों वीरों व उलमाओ ने अपनी जान की कुर्बानी दी है आजादी के अमृत महोत्सव पर हम उन सभी वीर शहीदों को याद कर रहे हैं। मुफ्ती रियासत ने सभी से अपील की है कि तिरंगा हमारे देश कि शान वह अभिमान है। इस लिए हर घर तिरंगा लगाना चाहिए और देश में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई भाईचारे को कायम रखना चाहिए। मुफ़्ती रियासत ने बताया कि
आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत यह अभियान शुरू किया गया है। बीते 22 जुलाई को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि यह मुहिम तिरंगे के साथ हमारी एकता को गहरा करेगी। उन्होंने जिक्र किया कि 22 जुलाई, 1947 को ही तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाया गया था। उन्होंने लिखा, ‘इस साल, जब हम ‘आजादी का अमृत’ महोत्सव मना रहे हैं, तो आइए ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन को मजबूत करें। 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराएं या प्रदर्शित करें। यह मुहिम राष्ट्रध्वज के साथ अपने एकता को गहरा करेगी।’

More Stories
सुदूर क्षेत्रो मे कार्यरत पत्रकारो को भी सॅपर्क मे लेने की आवश्यकता – देवी प्रसाद गुप्ता सोमवार की शाम को प्रदेश कार्य समिति की बैठक रूडकी (हरिद्वार) मे सम्पन्न
दिल्ली धमाके को देखते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह की टीम ने रातभर चलाया चेकिंग अभियान,, झबरेड़ा रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर भी की गई चेकिंग ..इकबालपुर पुलिस चेकिंग अभियान में रही फिसड्डी..
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,