Tahelka news

www.tahelkanews.com

मदरसा इमदादुल इस्लाम के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा– हर घर तिरंगा यात्रा का मकसद आपसी एकजुटता को बढ़ावा…मुफ़्ती रियासत

मदरसा इमदादुल इस्लाम के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

 

न्यूज1express

झबरेडा:-कस्बा लंढौरा के मदरसा इमदादुल इस्लाम के बच्चों ने तिरंगा रैली का आयोजन किया। इस मौके पर बोलते हुए मुफ्ती रियासत अली ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है। तिरंगा यात्रा निकालकर क्षेत्र के सभी लोगों को एकजुटता के धागे में पिरोए रखने का संदेश दिया गया। मुफ्ती रियासत अली ने सभी बताया कि देश को आजाद कराने के लिए अनेकों वीरों व उलमाओ ने अपनी जान की कुर्बानी दी है आजादी के अमृत महोत्सव पर हम उन सभी वीर शहीदों को याद कर रहे हैं। मुफ्ती रियासत ने सभी से अपील की है कि तिरंगा हमारे देश कि शान वह अभिमान है। इस लिए हर घर तिरंगा लगाना चाहिए और देश में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई भाईचारे को कायम रखना चाहिए। मुफ़्ती रियासत ने बताया कि

आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत यह अभियान शुरू किया गया है। बीते 22 जुलाई को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि यह मुहिम तिरंगे के साथ हमारी एकता को गहरा करेगी। उन्होंने जिक्र किया कि 22 जुलाई, 1947 को ही तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाया गया था। उन्होंने लिखा, ‘इस साल, जब हम ‘आजादी का अमृत’ महोत्सव मना रहे हैं, तो आइए ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन को मजबूत करें। 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराएं या प्रदर्शित करें। यह मुहिम राष्ट्रध्वज के साथ अपने एकता को गहरा करेगी।’

%d bloggers like this: