Tahelka news

www.tahelkanews.com

निवर्तमान प्रधान प्रति निधि का मानकपुर में बोलबाला रुके हुए विकास कार्य होंगे शिघ्र पूरे:- राजू

भगवानपुर:-त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर प्रत्यासी जनता को अपने पक्ष में लुभाने में लगे हुए हैं।बात की जाए मानकपुर आदमपुर गांव की वहां पर प्रधान पद के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण जनता बखूबी जानती है कि कौन सा प्रत्याशी जनता के हक में सही कार्य कर पाएगा ग्रामीण जनता का कहना है निवर्तमान ग्राम प्रधान पति राजीव कुमार उर्फ राजू ने गांव की गली-गली को चाक-चौबंद बना दिया है कहा की गांव के चौक पर लाइट तथा सैकड़ों से अधिक शौचालय बनवाए हैं और ग्रामीण जनता के अनुसार निवर्तमान ग्राम प्रधान नीलम राजू ने 2 दर्जन से अधिक गरीबो रहने के लिए मकानों का निर्माण कराया किसानों के खेतों के अंदर पाइप लाइन डलवाई ताकि किसानों को खेतों में सिंचाई करते वक्त कीसी तरह की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।धूप गर्मी शर्दी बरसात से बचने लिये पशु पाड़े का निर्माण कराया। राशन कार्ड,आधार कार्ड,पेंशन,आदि सभी योजनाओं को घर,घर तक पहुंचाया, बताया जाता है की निवर्तमान प्रधान नीलम राजू ने थाने के सामने मानकपुर गांव में जाने वाली जर्जर पड़ी सड़क का निर्माण जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा कराया पानी की टंकी का निर्माण कराया तालाबो को सुंदरता को बढ़ावा दिया तथा गांव की पहचान के लिए मुख्य द्वार का निर्माण कराया जब प्रधान प्रतिनिधि राजू से बात की गई तो बताया कि के मेरे द्वारा कराए गये कार्यो को जनता अच्छी तरह जानती है विकास के नाम पर मुझे जनता का प्यार,आशीर्वाद सहयोग मिल रहा है।जिसके पास इतना प्यार आशीर्वाद हो उसकी जीत निश्चित है।उन्होंने कहा कि रुके कार्यो को 28 सितंबर के बाद शिघ्र शुरू कर दिया जाएगा।

%d bloggers like this: