
लियाक़त कुरैशी
रूडकी … उत्तराखंड सरकार की नाइंसाफी को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने बताया उत्तराखंड सरकार द्वारा षड्यंत्र के तहत कमर्शियल वाहनों के लिए ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए डोईवाला में बनाया गया है उन्होंने बताया कि हरिद्वार देहरादून झबरेडा भगवानपुर के वाहन डोईवाला में नही जा सकते क्योंकि ई रिक्शा जैसे वाहन डोईवाला तक नही पहुंच सकते उन्होंने यह भी बताया एक बड़े वाहन को पहुंचने में करीब ₹5000 खर्चा होता है गरीब आदमी यह खर्चा सहन नहीं कर सकता मोटर ट्रांसपोर्ट के जनरल सेक्रेटरी राजेश सैनी ने बताया फिटनेस सेंटर परिवहन व्यवसायियों की सुविधा के अनुसार और भी बनाए जा सकते हैं लेकिन उत्तराखंड सरकार परिवहन व्यवसायियों को परेशान करने के लिए जबरन डोईवाला में ही भेज रही है जबकि फिटनेस सेंटर सभी संभागीय परिवहन कार्यालय में उपलब्ध थे और इस प्राइवेट फिटनेस सेंटर में सभी प्रकार की फीस और सामान के कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई है उन्होंने बताया 10 साल पुरानी गाड़ियों को भी सड़कों पर चलाने की पाबंदी लगाई है भगवानपुर से इमली खेड़ा धनोरी बहादराबाद स्टेट हाईवे 68 नंबर से सिडकुल में लाने के लिए सभी प्रकार के ट्रकों को नौकरी के नाम पर टोल प्लाजा वालों की मिलीभगत से जाने नहीं दिया जा रहा है जबकि 22 वर्षों पूर्व से यह स्टेट हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही चल रही थी जिस के संबंध में 25 नवंबर को परिवहन मुख्यालय का घेराव विरोध भी किया गया था
परिवहन सचिव से एक प्रतिनिधि मंडल की वार्ता भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला सभी यूनियन के अध्यक्ष सचिव ने 29 नवंबर को संपूर्ण उत्तराखंड में सभी प्रकार के वाहनों का चक्का जाम और विधानसभा के घेराव का फैसला लिया है प्रेस वार्ता में बोलते हुए मुमताज अब्बास नकवी ने कहा यदि उत्तराखंड सरकार परिवहन स्वामियों के साथ इंसाफ नहीं किया तो वह 29 तारीख में चक्का जाम करेंगे यदि इंसाफ नहीं मिला तो मैं (खुद मुमताज अब्बास) 50 वाहन स्वामियों के साथ नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लूंगा प्रेस वार्ता में संजय सैनी इसरार तरुण सैनी मुकेश शर्मा संदीप कुमार मनोज चौधरी गुलशेर सरफराज कुलदीप मनजीत सिंह आदेश शर्मा अफजाल त्यागी दिल साथिया जी आमिर आलम जी सैनी जहांगीर शहादत देशराज सैनी सुधीर कुमार बिट्टू शर्मा प्रीतम शर्मा मनोज गिरी योगेश चौधरी मौजूद रहे।
More Stories
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष,,निसंदेह रोजा इफ्तार करना एक बेहतरीन अमल ,,शादाब शम्स
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..