Tahelka news

www.tahelkanews.com

ग्राम प्रधान व सदस्यों ने ली गोपनीयता की शपथ विकास कार्यो पर दिया जाएगा पूरा ध्यान..श्रवण कुमार

Spread the love

रूडकी ब्लॉक के ग्राम साबतवाली में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रवण कुमार व  सदस्यो को ग्राम पंचायत अधिकारी कुसलवीर ने  ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई ग्राम प्रधान श्रवण कुमार ने कहा की सभी ग्राम सदस्यों तथा ग्राम वासियों के सहयोग से गांव मैं  विकास को तरजीह दी जाएगी

ग्राम प्रधान ने बताया कोरम पूरा ना होने के कारण शपथ का कार्यक्रम में देरी हो गई थी शासन ने बचे हुए वार्डो में चुनाव कराकर कोरम की प्रक्रिया पूरी करा दी उन्होंने कहा कि सबतवाली पंचायत में छोटे छोटे तीन मजरे पड़ते है पंचायत में बहुत सी समस्याएं बढ़ती जा रही है जिनका निपटारा शीघ्र किया जाएगा

About The Author