झबरेडा:-थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम बूढ़पुर बाल बस्ती में एक 17 वर्षीय युवक करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया आनन-फानन में परिजन रुड़की के निजी अस्पताल में ले गए जहां पर चिकिस्ता परीक्षण के बाद युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया युवक की मौत से परिवार में कोहराम बच गया। बताया जाता हैआकाश प्रमोद घर में लगी घास मसीन से घास काट रहा था इसी के चलते एक तार युवक के ऊपर गिर गया जब तक युवक अपने आप को बचा पाता तब तक उसकी करंट में झुलस कर हालत गंभीर बन गई थी परिजनों ने रुड़की के एक अस्पताल में दिखाया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया
More Stories
निकाय चुनाव तैयारी अंतिम पड़ाव पर 25 दिसंबर तक हो सकती हे अधिसूचना जारी,,,,सूत्र
घर में संदिग्ध गौमास की काट छांट कर रहे थे पति-पत्नी,, पुलिस ने मारा छापा,, पत्नी गिरफ्तार पति फरार
क्यों कर दी मां के नाम जमीन,,झल्लाए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट