झबरेडा:-थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम बूढ़पुर बाल बस्ती में एक 17 वर्षीय युवक करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया आनन-फानन में परिजन रुड़की के निजी अस्पताल में ले गए जहां पर चिकिस्ता परीक्षण के बाद युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया युवक की मौत से परिवार में कोहराम बच गया। बताया जाता हैआकाश प्रमोद घर में लगी घास मसीन से घास काट रहा था इसी के चलते एक तार युवक के ऊपर गिर गया जब तक युवक अपने आप को बचा पाता तब तक उसकी करंट में झुलस कर हालत गंभीर बन गई थी परिजनों ने रुड़की के एक अस्पताल में दिखाया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया
More Stories
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिले कांग्रेस के वरिष्ट नेता.. अहम मुद्दो पर की चर्चा,
हूटर बजाने वाली वीआईपी कार को पुलिस ने लिया कब्जे में… की कानूनी कार्यवाही
रुड़की में होने जा रहे हैं कांग्रेस महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन