झबरेडा:-थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम बूढ़पुर बाल बस्ती में एक 17 वर्षीय युवक करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया आनन-फानन में परिजन रुड़की के निजी अस्पताल में ले गए जहां पर चिकिस्ता परीक्षण के बाद युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया युवक की मौत से परिवार में कोहराम बच गया। बताया जाता हैआकाश प्रमोद घर में लगी घास मसीन से घास काट रहा था इसी के चलते एक तार युवक के ऊपर गिर गया जब तक युवक अपने आप को बचा पाता तब तक उसकी करंट में झुलस कर हालत गंभीर बन गई थी परिजनों ने रुड़की के एक अस्पताल में दिखाया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..