News1expres
रूडकी।हरिद्वार पुलिस द्वारा विगत दिनों ज्वालापुर में बच्ची के अपहरण के बाद तुरंत बरामदगी होने,भगवानपुर में व्यापारी की लूट के बाद हत्या के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और अनेक आपराधिक गतिविधियों में पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक कार्यवाही के फलस्वरूप उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति द्वारा चन्द्रपुरी स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को फल वितरित कर जनपद और प्रदेश में अमन व शांति की प्रार्थना की गई,जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ नगर की समाज सेवी संस्थाओं और व्यापार मंडल के सदस्यों ने भाग लिया।इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी सिविल लाइन देवेंद्र सिंह चौहान ने बोलते हुए कहा कि दीन-हीन और समाज के सबसे वंचित वर्ग की कठिनाइयों का ध्यान रखना और उनकी मदद करना इबादत और पूजा से कम नहीं है।इस मौके पर ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि ईश्वर को हम दरिद्र नारायण इसी लिए पुकारते हैं कि वह सबके साथ-साथ दरिद्र बंदों का भी घ्यान व रक्षा करता है।आश्रम के संरक्षक मंडल के सदस्य व समाज सेवी ईश्वर लाल शास्त्री ने कहा कि सन् 1978 से वे कुष्ट रोगियों की सेवा में लगे हैं,जो उनके जीवन का लक्ष्य बन चुका है।समाज सेविका रश्मि चौधरी,प्रमोद जौहर,सचिव अफजल मंगलौरी,पूर्व पार्षद पीयूष ठाकुर,संयोजक सलमान फरीदी,सूरज नेगी,सैयद नफीसुल हसन,इमरान देशभक्त,एसआई महेंद्र पुंडीर आदि मौजूद रहे।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन