
लियाक़त
झबरेडा थानां क्षेत्र के ग्राम डेलना में झबरेडा थाने के उच्च अधिकारियों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीण महिलाओं छात्राओं व गुरुजनों को गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी देकर एप डाउन लोड कराया गौरा शक्ति एप अभियान बीते दिनों से पूरे उत्तराखंड में चलाया जा रहा है जिसे डाउन लोड कराने में झबरेडा पुलिस एक्टिव मोड़ पर है
क्या है गौरा शक्ति एप
महिलाओं की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस ने गौरा शक्ति नाम से मोबाइल एप तैयार किया है। इसके माध्यम से महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में पुलिस को शिकायत कर सकती हैं। इस एप का गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। इसे साथ ही पब्लिक आई नाम से भी एक एप का शुभारंभ किया गया। इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पुलिस को अपराध के बारे में फोटो और वीडियो सहित शिकायत कर सकता है।
इस मौके पर महिला सब इंस्पेक्टर भावना पंवार,सब इंस्पेक्टर नरेंदर रावत विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार मौजूद रहे।
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..