रुडकी।तहसील कैम्प कार्यलय शिव महाकाल मंदिर में भाजपा नेता व मानवधिकार ब्यूरो,उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एड. तथा अधिवक्ता गणों व भाजपाइयों ने शोक सभा आहूत कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता हीराबेन के निधन का समाचार सुनकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पाजंलि अर्पित की।उनकी आत्मा की शांति व मोक्ष देने के लिए गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। शोक प्रकट करते हुए भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा कि दिवंगत आत्मा पवित्र विचारों,आध्यात्मिक ज्ञान,संघर्ष,त्याग व कर्म की त्रिवेणी मूर्ति थी।उनके आदर्शों व कर्म सिद्धान्तों से वशीभूत हमारे देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी पूर्णरूपेण राष्ट्र समर्पित है।हम ऐसी आदर्श व कर्मर्थः माता को उनके दिवगंत होने पर शत-शत नमन करते हैं।शिव भगवान से यही कामना करते हैं कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिवगंत माता का आशीर्वाद सदैव बना रहे ,ताकि वह पूर्व की भांति देश को पूर्ण वैभव की ओर अग्रसर कर राष्ट्रविकास में नित्य एक नया अध्याय रचने का महानतम कार्य करते रहे। इस अवसर पर सुनील गोयल एड.,राकेश कुमार,अशोक कुमार,राजेंद्र सिंह,नीरज चौहान,जैन समाज अध्यक्ष नरेंद्र जैन,भाजपा जिला कार्यलय मंत्री बी.एल.अग्रवाल,सुधीर चौधरी,अनुज आत्रेय,बृजेश सैनी, सचिन गोंड़वाल,आमोद शर्मा,नरेश कुमार,पंकज जैन,केशव,गिरीश शर्मा,राजेश वर्मा,अभिनव गोयल आदि मौजूद रहे।
More Stories
सीएमडी इंटर कॉलेज में हुआ राखी मेकिंग का कंपटीशन,,सभी बहनों को एक राखी देश के वीरों के नाम बनानी चाहिए,,संजय गर्ग
राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के दून में प्रथम बार आगमन को लेकर रुड़की में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मेलन में पहुंचेंगे हजारों कार्यकर्ता,,,सचिन गुप्ता
मुख्यमंत्री धामी का आदेश ताक पर, थाना झबरेड़ा से मानकपुर मार्ग गड्ढो में तब्दील, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी को मानकपुर सीट से मिलि विजय,,अधिकारी सुनने को तैयार नही,,प्रधान कुलवीर