
रुड़की-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के रुड़की पहुंचने पर विधायक फुरकान अहमद व वीरेंद्र जाती,महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष रश्मि चौधरी व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता
श्रीगोपालनारसन एवं प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने जोरदार स्वागत किया।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का लँढोरा सद्भावना सम्मेलन में पहुंचने से पूर्व रामपुर स्थित विधायक के आवास पर जोरदार ढंग से स्वागत किया इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत फैलाने की बात करती है तो कांग्रेस भाईचारे व सद्भावना की बात करती है।उन्होंने मंहगाई,बढ़ते अपराध,भ्र्ष्टाचार मुद्दे पर भाजपा की खिंचाई की तथा कहा कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करना है एवं आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं की ही है।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविंद प्रधान,चौधरी राजवीर सिंह रोड,मनोज जैनथ,राव मुन्ना,मोहम्मद जुलफान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस