रुड़की।केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान सीबीआरआई रुड़की में मनाए जा रहे एक सप्ताह-एक प्रयोगशाला कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण एवं शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर प्रदीप कुमार ने बताया कि एक सप्ताह-एक प्रयोगशाला कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई देहरादून में औद्योगिक समागम और रुड़की से देहरादून के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई,इसके अलावा सीबीआरआई परिसर में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं का समाधान हो सके इस उद्देश्य से संवाद बैठक आयोजित हुई है,जिसमें मेयर,विधायक, पार्षद,जिला पंचायत अध्यक्ष आदि जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण एवं शहर की समस्याओं को रखा तथा प्रौद्योगिकी के माध्यम से शहर व ग्रामीण क्षेत्र को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि संवाद के ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए और नगर निगम भी इसमें एक सहयोगी संस्था के रूप में अपनी सेवा देगा। विधायक प्रदीप बत्रा,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर धर्म राजू,नदीम अहमद आदि ने भी अपने विचार व सुझाव दिए।इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव साह,डॉक्टर एमपी सिंह,सौरभ जैन,डॉक्टर प्रदीप चौहान,कुमुद सिंह, प्रवेश चंद,अजय शर्मा,इशरत अमीन सिद्दीकी,अवनीश कुमार, राकेश पंत,हुमैरा अतहर, मेहर सिंह,हिना गुप्ता,पार्षद मंजू भारती,जेपी शर्मा, विवेक चौधरी,शक्ति राणा, डॉ.नवनीत शर्मा,अनूप राणा,रमेश चंद्र जोशी,सतीश शर्मा,संजय कश्यप,विजय सिंह रावत व पूनम प्रधान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस
फिरी का राशन खाने वालो को … राशन उठान बंद,,डीलर हड़ताल पर